आकाशवाणी रायपुर की 62वीं वर्षगांठ: गीत- संगीत से सजी शाम, कला, साहित्य जगत की हस्तियां हुईं सम्मानित
आकाशवाणी रायपुर की 62वीं वर्षगांठ पर कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान प्रसिद्द गायक सुनील सोनी समेत अन्य गायकों ने अपनी मधुर प्रस्तुति से समा बांधा।
विशेष योगदान के लिए सम्मानित करते हुए विधायक सुनील सोनी
रायपुर। छत्तीसगढ़ के धरसींवा की 'आकांक्षा रेडियो लिस्नर्स संस्था' ने आकाशवाणी रायपुर की 62वीं वर्षगांठ पर कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसका नाम 'अखिल भारतीय श्रोता सम्मेलन और फरमाईशी गीतों की जीवंत प्रस्तुति' था। इस दौरान गायकों ने अपनी मधुर प्रस्तुति से समा बांधा और श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में रायपुर दक्षिण के विधायक सुनील सोनी ने भी शिरकत की।
समारोह में प्रदेश के सुप्रसिद्ध गायक सुनील सोनी भी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने अपने सुपरहिट छत्तीसगढ़ी गीतों से समा बांधा। वहीं रायपुर के उभरते गायक और गायिका सोनल बिजवे ने फ़िल्मी गीतों से समा बांधा। इस दौरान उन्होंने एक से बढ़कर एक फ़िल्मी गीतों की प्रस्तुति दी। जिससे पूरा सभागार तालियों से गूंज उठा। साथ ही श्रोताओं ने कार्यक्रम की जमकर तारीफ भी की और आनंद लिया। इस शानदार कार्यक्रम के अंत में सभी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता आकांक्षा लिस्नर्स संस्था के अध्यक्ष छेदूलाल यादव ने किया।
विधायक सुनील सोनी भी हुए शामिल
समारोह के मुख्य अतिथि विधान सभा क्षेत्र दक्षिण रायपुर के विधायक सुनील सोनी भी शामिल हुए इस मौके पर विशेष अतिथि के रूप में आकाशवाणी रायपुर केन्द्र के डायरेक्टर पंकज मेश्राम के साथ ही वरिष्ठ प्रसारक दीपक हटवार, समीर शुक्ल, के. परेश राव, संजय पाण्डेय, श्याम वर्मा, अनिल सालोमन, प्रकाश उदय का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में सुप्रसिद्ध रेडियो श्रोता झावेन्द्र कुमार ध्रुव उपस्थित थे।
विशेष योगदान के लिए किया गया सम्मानित
लोक कला और फिल्म के क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध गायक सुनील सोनी को सम्मानित किया गया। साथ ही साहित्य के क्षेत्र में डॉ. दीनदयाल साहू, दूरदर्शन कलाकार को लोक गायन के क्षेत्र में भगत राम साहू (बोधन लाल साहू ) को विशेष योगदान के लिए सम्मान किया गया। वहीं युवा कवि डॉ. चम्पेश्वर गिरि गोस्वामी और डॉ. आकांक्षा दुबे संयुक्त रुप से प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।