अंबिकापुर में सरेराह गुंडागर्दी: दो पक्षों के बीच जमकर चले लाठी- डंडे, घंटों तक सड़क पर लगा रहा जाम

अंबिकापुर में जमीन विवाद के चलते दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। इस दौरान लाठी- डंडे लेकर बीच सड़क पर लोगों ने जमकर उत्पात मचाया।

Updated On 2025-11-18 11:04:00 IST

मारपीट के चलते सड़क पर लगी जाम 

संतोष कश्यप- अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर से दो पक्षो में मारपीट का मामला सामने आया है। जिसके बाद से शहर की बिगड़ी कानून व्यवस्था पर फिर से सवाल उठ रहे हैं। यहां पर जमीन विवाद के चलते बीच सड़क पर जमकर चले लाठी- डंडे और पत्थर चले। इस दौरान एक घंटे तक सड़क पर जाम लगा रहा। वहीं इस घटना का वीडियो भी सामने आया है।

वीडियो में कुछ युवक सरेराह गुंडागर्दी करते हुए दिखाई दे रहे हैं। सभी युवक योजना बनाकर लाठी- डंडे के साथ पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने बीच सड़क पर जमकर उत्पात मचाया। युवकों के गुंडागर्दी का वीडियो वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि, यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के जोड़ा पीपल के पास की है। 

लेडी हिस्ट्रीशीटर ने छात्रों के साथ की थी मारपीट 
वहीं सोमवार को राजधानी रायपुर से महिला लेडी हिस्ट्रीशीटर की दबंगई सामने आई थी। यहां के कमल विहार इलाके में दो छात्राओं और उनके भाई को घर में बंधक बना लिया था। इस दौरान आरोपी ने खुद को महिला SI बताकर सभी को प्रताड़ित करते हुए मारपीट किया। इसके बाद आरोपियों ने धमकाते हुए 25 हजार रूपये कैश और लैपटॉप, मोबाइल,समेत करीब डेढ़ लाख का सामान भी लूट लिया।

मारने की दी धमकी
यह पूरा मामला मुजगहन थाना क्षेत्र का था। पूरे घटना को हिस्ट्रीशीटर लेडी बदमाश मोनिका सचदेवा और उसके साथियों ने घटना को अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि, आरोपी हिस्ट्रीशीटर लेडी बदमाश मोनिका सचदेवा और उसके साथियों ने सभी बंधकों से मारपीट भी किया। इस दौरान आरोपियों ने पुलिस में शिकायत नहीं करने की भी धमकी दी।

Tags:    

Similar News