लिल्ली करेंगी दिल्ली की राजनीति: कुरुद की महिला नेत्री युवक कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव बनाई गईं
छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले की युवा कांग्रेस नेत्री और जनपद सदस्य लिल्ली श्रीवास को युवा कांग्रेस में राष्ट्रीय सचिव नियुक्त किया है।
जनपद सदस्य लिल्ली श्रीवास को बनाया गया राष्ट्रीय सचिव
यशवंत गंजीर- कुरुद। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने पार्टी के युवा विंग यूथ कांग्रेस में नई नियुक्तियां की हैं। पार्टी ने अपने युवा विंग को मजबूती देने और संगठनात्मक क्षमता को बढ़ाने के लिए पांच नेताओं को राष्ट्रीय स्तर पर बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है।
एआईसीसी ने पांच नेताओं को युकां का राष्ट्रीय सचिव नियुक्त किया है। इस सम्बन्ध में पार्टी के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने आदेश जारी कर दिया है। इन नियुक्तियों में धमतरी जिले के कुरुद के जनपद सदस्य और कांग्रेस की युवा नेत्री लिल्ली श्रीवास का भी नाम शामिल है, जिस पर राहुल गाँधी ने अपना भरोसा जताया है।
शुभचिंतकों ने कहा- लिल्ली की मेहनत को मिला मान
लिल्ली को इस महत्वपूर्ण दायित्व मिलने पर उनके शुभचिंतकों ने हर्ष जाहिर करते हुए कहा है कि, युवा कांग्रेस, जनपद सदस्य के रूप में ज़मीन से जुड़कर अपनी मेहनत का परचम लहराते हुए आज राष्ट्रीय सचिव के रूप में जगह बनाई है। कांग्रेस पार्टी हमेशा युवा और ज़मीन से जुड़े लोगों को आगे लाती है।
मेरी नियुक्ति कुरूद के हर युवा का सम्मान : लिल्ली श्रीवास
राष्ट्रीय सचिव बनने के बाद लिल्ली श्रीवास ने भावुक होकर कहा कि- यह सिर्फ एक पद नहीं, यह कुरूद के हर युवा और महिला के सपनों का राष्ट्रीय सम्मान है। राहुल गांधी जी के साथ खेत-खलिहानों से लेकर बर्फीली राहों तक चलना मेरे जीवन का प्रेरक अनुभव रहा। अगर इरादा सच्चा हो, तो कोई भी सुरक्षा घेरा सेवा की राह नहीं रोक सकता।