लापता युवक की मिली लाश: अज्ञात आरोपियों ने शव पर पत्थर बांधकर तालाब में फेंका, जांच में जुटी पुलिस

कोटा थाना क्षेत्र के घोरामार गांव में 25 वर्षीय युवक की तालाब में तैरते हुई लाश मिली है। मृतक के परिजनों ने धीरज कुमार साहू के रूप में शव की पहचान की।

Updated On 2025-12-07 16:08:00 IST

तालाब में तैरता हुआ शव 

प्रेम सोमवंशी- कोटा। छत्तीसगढ़ के कोटा थाना क्षेत्र के घोरामार गांव में 25 वर्षीय युवक की तालाब में तैरते हुई लाश मिली। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को तालाब से बाहर निकाला। मृतक के परिजनों ने धीरज कुमार साहू के रूप में शव की पहचान की।

मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम घोरामार निवासी धीरज साहू 30 नवंबर की रात 8:30 बजे खाना खाने के बाद अपने घर से मुर्गी फार्म हाउस जाने निकला था। जिसके बाद से वह लापता था। परिजनों ने कोटा थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आज सुबह घोरामार के फेकू बँधानी तालाब में लाश तैरते हुए मिली। कोटा पुलिस टीम व फॉरेंसिक की टीम घटना स्थल पर पहुचकर जांच शुरू की। 

शव पर पत्थर बांधकर तालाब में फेंका
मृतक के शव को तालाब से बाहर निकाला गया तो युवक के शरीर में पत्थर बंधे हुए थे। अज्ञात लोगों ने युवक की हत्या कर उसके शरीर में दो बड़े बड़े पत्थर बांध कर तालाब में फेंक दिया था। कोटा पुलिस फॉरेंसिक टीम की मदद से हत्यारों की तलाश में जुट गई है।

Tags:    

Similar News