जिला पंचायत अध्यक्ष के राइस मिल में बड़ी कार्रवाई: एसडीएम की छापेमारी में खुला खेल, 384 बोरा अवैध धान जब्त
कोरिया जिले में जिला पंचायत अध्यक्ष मोहित पैकरा की राइस मिल में एसडीएम की छापेमारी, भौतिक सत्यापन में 1235 क्विंटल धान गायब मिला। 384 बोरा अवैध धान जब्त।
जब्त किए गए अवैध धान
कमालुद्दीन अंसारी- कोरिया। छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में धान खरीदी और भंडारण को लेकर एक बड़ा मामला सामने आया है। जिला पंचायत अध्यक्ष मोहित पैकरा के राइस मिल में प्रशासन ने अचानक छापा मारकर भारी अनियमितताओं का खुलासा किया है। जांच के दौरान चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं, जिससे प्रशासनिक हलकों में हड़कंप मच गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, एसडीएम के नेतृत्व में दो राइस मिलों में छापेमारी की गई, जिसमें जिला पंचायत अध्यक्ष मोहित पैकरा की राइस मिल भी शामिल है। भौतिक सत्यापन के दौरान पिछले वर्ष का लगभग 500 क्विंटल धान कम पाया गया। वहीं कुल मिलाकर 1235 क्विंटल धान गायब होने की पुष्टि हुई है।
दो महीने से बिजली बिल भी बकाया
इतना ही नहीं, कार्रवाई के दौरान 384 बोरा अवैध धान भी जब्त किया गया, जो बिना वैध दस्तावेजों के संग्रहित किया गया था। इसके अलावा राइस मिल पर दो माह का बिजली बिल भी बकाया पाया गया है। वहीं प्रशासन की इस कार्रवाई के बाद जिले में हड़कंप मच गया है।
कस्टम मिलिंग में गड़बड़ी पर KGN राइस मिल सील
वहीं 1 जनवरी को बालोद जिले से बड़ी खबर सामने आई थी। जहां कस्टम मीलिंग का पंजीयन नही होने पर केजीएन राईस मिल को सील किया गया हैं। साथ ही मिल में मौजूद धान और चावल को भी जब्त किया गया है। इस कार्यवाही से कस्टम मिलिंग कार्य मे लापरवाही करने वाले राइस मिलों में हड़कंप मच गया है। कलेक्टर के निर्देश पर राजस्व, खाद्य और मंडी विभाग ने यह सयुंक्त कार्यवाही की है। बताया जा रहा है कि, गुरूर ब्लॉक में स्थित केजीएन राईस मिल के द्वारा खरीद विपणन वर्ष 2024-25 में कस्टम मीलिंग का कार्य करने के लिए एफसीआई उसना में 96 हजार क्विंटल धान का अनुबंध किया गया था।
धान उठाव और चावल जमा की स्थिति
राईस मिल के द्वारा जिसके विरूद्ध 56 हजार 658 क्विंटल धान का उठाव किया गया है। जिसमें जमा करने योग्य चावल की मात्रा 38 हजार 913 क्विंटल है। लेकिन आज दिन तक राईस मिल के द्वारा 28 हजार 121 क्विंटल चावल एफसीआई में जमा किया गया है। इसके साथ ही जमा करने योग्य शेष चावल की मात्रा 10 हजार 791 क्विंटल है।
चावल जमा में अनियमितता पर राईस मिल पर कार्रवाई
उक्त राईस मिल के द्वारा 70.26 प्रतिशत चावल जमा किया गया है। जो कि, छत्तीसगढ़ कस्टम मीलिंग चावल उपार्जन आदेश 2016 की कंडिका 4(1) का स्पष्ट उल्लंघन और उक्त आदेश कंडिका 09 के तहत दंडनीय है। जिसके फलस्वरूप जांच दल के द्वारा केजीएन राईस मिल को सील करने की कार्रवाई की गई। राईस मिल में उपलब्ध धान और चावल की जब्ती कर फर्म में उपस्थित राईस मिल के मुंशी की सुपुदर्गी में दे दिया गया है।