स्वच्छ शहर की छवि पर दाग: अंबिकापुर की सड़कों पर कचरा गाड़ी से गिरता रहा कूड़ा, प्रबंधन की लापरवाही का वीडियो वायरल
अंबिकापुर में कचरा वाहनों की लापरवाही सामने आई है। ढंककर कचरा ले जाने के नियम टूट रहे हैं, जिससे सड़क पर कचरा फैलकर हादसों का खतरा बढ़ा रहा है।
कचरा वाहन से सड़क पर गिरते कचरे का वीडियो वायरल
संतोष कश्यप - अंबिकापुर। स्वच्छता में देशभर में पहचान बना चुके अंबिकापुर शहर से बड़ी लापरवाही की तस्वीरें सामने आई हैं। बिलासपुर रोड पर डंपिंग यार्ड ले जाए जा रहे कचरा वाहनों से सड़क पर कचरा गिरता दिखाई दिया, जिससे शहर की सफाई व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं।
सड़क पर गिरता कचरा, नियमों की अनदेखी
बिलासपुर रोड पर जा रहे कचरा वाहनों में कचरे को ढकने के लिए जरूरी कवर का उपयोग नहीं किया गया। परिणामस्वरूप चलते वाहन से कचरा सड़क पर बिखरने लगा, जिससे आसपास धूल व गंदगी फैलती रही।
राहगीरों की सुरक्षा पर खतरा
सड़क पर उड़ता कचरा न केवल गंदगी फैला रहा है, बल्कि राहगीरों के लिए दुर्घटना का खतरा भी बढ़ा रहा है। दोपहिया वाहन चालक विशेष रूप से फिसलन और दृश्यता कम होने जैसे जोखिमों का सामना कर रहे हैं।
कचरा प्रबंधन में भारी लापरवाही
नियम स्पष्ट रूप से बताते हैं कि कचरा वाहनों को पूरी तरह ढककर ही चलना चाहिए, लेकिन जिम्मेदार विभागों की अनदेखी से लापरवाही जारी है। इसके बावजूद संबंधित अधिकारी स्थिति को लेकर मौन दिखाई दे रहे हैं।
वीडियो वायरल, फिर भी अधिकारी चुप
सोशल मीडिया पर कचरा गिरने का वीडियो वायरल होने के बावजूद नगर निगम की ओर से कोई ठोस कार्रवाई या बयान सामने नहीं आया है। लोगों में नाराजगी बढ़ रही है कि स्वच्छता में टॉप रहने वाले शहर में ऐसी लापरवाही कैसे हो रही है।
अब नगर निगम की कार्रवाई पर निगाहें
शहरवासी अब इंतजार कर रहे हैं कि नगर निगम कब जागेगा और जिम्मेदारों पर क्या कार्रवाई होगी। यह मामला साफ-सुथरे शहर की छवि के साथ-साथ नगर निगम की कार्यप्रणाली पर भी बड़ा सवाल खड़ा करता है।