फेयरवेल के बहाने सड़क पर स्टंट: कार की खिड़की से लटककर बनाई रील, पुलिस की रडार में स्टंटबाज युवक

कोरबा में फेयरवेल पार्टी के दौरान युवाओं ने खतरनाक तरीके से सड़क पर स्टंट करते हुए रील बनाई। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने युवकों को रडार पर लिया है।

By :  Ck Shukla
Updated On 2026-01-22 12:02:00 IST

कार से लटककर रील बनाते दिखे युवक

उमेश यादव - कोरबा। सोशल मीडिया फेम के चक्कर में कोरबा के युवाओं के अपने जान से खिलवाड़ का मामला सामने आया है। फेयरवेल पार्टी के दौरान कुछ युवकों ने सड़क पर चारपहिया वाहनों की खिड़कियों से लटककर खतरनाक वीडियो बनाया और उसे पंजाबी गीत के साथ सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया।

फेयरवेल पार्टी से लौटते वक्त सड़क पर मचाया उत्पात
जानकारी के अनुसार, युवक फेयरवेल पार्टी से लौटते समय उत्साह और दिखावे में सड़क पर स्टंट करने लगे। वाहनों की खिड़कियों से आधे शरीर को बाहर निकालकर सड़क पर तेज रफ्तार में वीडियो शूट किया गया।

रील बनाने के लिए उठाया जानलेवा कदम
सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए वीडियो में युवक कार की खिड़कियों से लटके हुए दिखाई देते हैं। यह कृत्य न केवल उनकी जान के लिए खतरा था, बल्कि सड़क पर अन्य लोगों की सुरक्षा को भी जोखिम में डालता है। वीडियो को पंजाबी गाने के साथ एडिट कर इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया है।

पुलिस की रडार में आए स्टंटबाज युवक
वीडियो वायरल होते ही कोरबा पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया है। युवकों की पहचान की जा रही है और यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर कानूनी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। पुलिस ने साफ किया है कि सड़क पर इस तरह की लापरवाही किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

सोशल मीडिया के चक्कर में बढ़ रहे खतरे
पिछले कुछ समय में युवाओं द्वारा रील बनाने के लिए जोखिम भरे स्टंट के मामले बढ़े हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि लाइक्स और फॉलोअर्स के दबाव में युवा अपनी सुरक्षा को नजरअंदाज कर रहे हैं, जो गंभीर परिणाम दे सकता है।

Tags:    

Similar News

नालंदा पार्ट-2 होगा ऑल इन वन: स्टडी के साथ जिम और स्पोर्ट्स जोन भी

योग आयोग से फाइलें गायब: जनसूचना अधिकारी ने लिखा- सूचना छिपाई जा रही

डॉ. रमन ने लिखा सीएम साय को पत्र: अंगदान करने वालों को राजकीय सम्मान देने का किया आग्रह

स्पंज आयरन फैट्री में बड़ा हादसा: जोरदार ब्लास्ट से 6 मजदूरों की मौत, पांच गंभीर रूप से घायल