ट्रैफिक नियमों की उड़ी धज्जियां: बीच सड़क पर युवकों ने मनाया जन्मदिन, आतिशबाजी के साथ जमकर किया हंगामा
खरोरा- तिल्दा मार्ग में युवकों ने ट्रैफिक रोककर बीच सड़क पर जन्मदिन मनाया। जिसका विडियो सामने आने के बाद एक बार फिर सवाल उठ रहे हैं।
बीच सड़क पर जन्मदिन मनाते हुए युवक
रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर से खुलेआम सड़कों पर देर रात कुछ युवक ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाने का मामला सामने आया है। यहां के खरोरा- तिल्दा मार्ग में युवकों ने ट्रैफिक रोककर बीच सड़क पर जन्मदिन मनाया। इस दौरान उन्होंने केक कट करते हुए जमकर हंगामा मचाया। साथ ही आतिशबाजी भी की। सड़क पर पटाखों की जलती हुई लड़ लेकर दौड़ते युवक का वीडियो सामने आया है।
मिली जानकारी के अनुसार, वाकर अहमद युवक का जन्मदिन था। इस दौरान आठ- दस युवकों ने खरोरा- तिल्दा मार्ग में जन्मदिन मनाते हुए जमकर हुल्लड़बाजी की। जिसका विडियो सामने आया है। वहीं मामला सामने आने के बाद कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। बता दें कि, हाई कोर्ट की कड़ाई के बाद भी खुलेआम कानून की धज्जियां उड़ाई जा रही है।
हाईकोर्ट के आदेश की उड़ी धज्जियां
वहीं गुरुवार को बिलासपुर में कार में स्टंटबाज चलती कार से बाहर निकलकर रीलबाजी कर रहे थे। मस्तूरी रोड में कुछ युवक 18 गाड़ियों में स्टंटबाजी कर रहे थे। रोड के दिनों तरफ अपनी कार की लाइन लगाकर चलती कार से बाहर निकलकर रील बनवा रहे थे। जिसका वीडियो वायरल होते ही मस्तूरी पुलिस ने स्टंटबाजों को पकड़ लिया और प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर 18 कारों को जब्त कर लिया है।