पीपल पेड़ की याद में बनेगा हनुमान मंदिर: वृद्धा के हाथों कराया गया भूमिपूजन, स्थानीय विधायक और जनपद सदस्य देंगे पैसे

खैरागढ़ जिले में 25 साल पहले रोपे गए पीपल के पेड़ को असामाजिक तत्वों द्वारा काट दिया गया था। अब वहां हनुमान मंदिर का निर्माण करवाया जाएगा।

Updated On 2025-10-13 16:34:00 IST

वृद्धा ने विधायक के साथ किया मंदिर का भूमिपूजन 

प्रदीप बोरकर- खैरागढ़। छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ जिले में 25 साल पहले रोपे गए पीपल के पेड़ को असामाजिक तत्वों द्वारा काट दिया गया था। अब वहां हनुमान मंदिर का निर्माण करवाया जाएगा। कटे पेड़ को देखकर 95 वर्षीय देवला बाई रो पड़ी थी। इस घटना की जानकारी मिलने पर क्षेत्रीय विधायक यशोदा नीलांबर वर्मा अपने कार्यकर्ताओं के साथ सर्रागोंदी पहुँचीं। विधायक ने उसी स्थान पर हनुमान मंदिर निर्माण के लिए तीन लाख रुपये की घोषणा की। वहीं क्षेत्रीय जनपद सदस्य शैलेन्द्र मिश्रा ने उक्त जगह पर हनुमान मंदिर निर्माण कराए जाने की स्वीकृति देते 30 हजार रू की घोषणा की है। देवला बाई की आँखों में आँसू देखकर विधायक वर्मा भावुक हो उठीं।

ग्रामीणों की भावनाओं को समझते हुए विधायक ने उसी स्थान पर हनुमान मंदिर निर्माण के लिए तीन लाख रुपये की घोषणा की। उन्होंने कहा कि, मंदिर की घेराबंदी एवं अन्य आवश्यक कार्यों के लिए भी अतिरिक्त सहयोग दिया जाएगा। ताकि किसी प्रकार की कमी न रहे। कार्यक्रम के दौरान पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए रुद्राक्ष के पौधे भी लगाए गए। विधायक प्रतिनिधि मनराखन देवांगन ने बताया कि पीपल का यह पेड़ ग्रामवासियों की आस्था का केंद्र था, जिसे रात के अंधेरे में काट दिया गया। इसी से आहत होकर विधायक गांव पहुँचीं। मौके पर उपस्थित विकलांग विश्राम यादव को जिला कलेक्टर से मिलकर ट्राईसाइकिल दिलाने का आश्वासन भी दिया गया। देवला बाई पटेल ने भावुक होकर विधायक को आशीर्वाद दिया वहीं ग्रामीणों के चेहरों पर संतोष और प्रसन्नता झलकती रही। 


ये वरिष्ठ लोग रहे उपस्थित
इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि मनराखन देवांगन, सरपंच फुलेस्वरी साहू, उपसरपंच मेघू राम साहू, ग्राम पटेल सुखदेव साहू, नेता प्रतिपक्ष दीपक देवांगन, शेखर दास वैष्णव, भूपेंद्र वर्मा, राहुल सिंह, सरपंच प्रतिनिधि रामअवतार साहू, संजय सिंह, सुखदेव पटेल, हरिदर्शन डीमर सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News