कवर्धा को मिली नई सौगात: 4.41 करोड़ की नालंदा परिसर लाइब्रेरी का भूमि पूजन, डिप्टी सीएम शर्मा हुए शामिल
कवर्धा जिले में उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने 4.41 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली 250 सीट क्षमता वाली आधुनिक नालंदा परिसर लाइब्रेरी का भूमि पूजन किया।
पूजा-अर्चना करते हुए डिप्टी सीएम विजय शर्मा
संजय यादव- कवर्धा। छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कवर्धा जिले में शिक्षा और ज्ञान-संस्कृति को नई दिशा दी है। जिसमें बहुप्रतीक्षित 4 करोड़ 41 लाख रुपये की लागत से बनने वाली 250 सीट क्षमता नालंदा परिसर लाइब्रेरी के निर्माण कार्य की नींव रखी गई है।
उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर भूमि पूजन किया। इस महत्वाकांक्षी परियोजना को जिले के युवाओं, प्रतियोगी परीक्षार्थियों, शोधार्थियों और पुस्तक प्रेमियों के लिए एक नया मील का पत्थर बताया।
पूरे जिले के लिए ज्ञान, अध्ययन और प्रतियोगी शिक्षा का सशक्त केंद्र
नालंदा परिसर लाइब्रेरी लगभग डेढ़ एकड़ शासकीय भूमि पर निर्मित होगी। यह लाइब्रेरी आधुनिक सुविधाओं, डिजिटल संसाधनों और उन्नत अध्ययन माहौल से युक्त एक प्रमुख अध्ययन केंद्र के रूप में विकसित की जाएगी। यहां 250 सीटों वाला पूर्णतः वातानुकूलित हॉल बनाया जाएगा, जिसमें राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं को निःशुल्क सुविधाएं उपलब्ध होंगी। यह लाइब्रेरी कवर्धा ही नहीं, बल्कि पूरे जिले के लिए ज्ञान, अध्ययन और प्रतियोगी शिक्षा का सशक्त केंद्र बनेगी।
उच्च गुणवत्ता वाला अध्ययन वातावरण करेगी प्रदान
भवन के भूतल में 100 सीट क्षमता वाला रीडिंग हॉल, विद्युत कक्ष, कम्प्यूटर टेबल, पुस्तक भंडारण कक्ष, प्रवेश एवं प्रतीक्षा कक्ष, कार्यालय, लिफ्ट कक्ष और शौचालय का निर्माण होगा। इसी प्रकार प्रथम तल में 150 सीट क्षमता का रीडिंग हॉल, विद्युत कक्ष, कम्प्यूटर टेबल, लेक्चर रूम, ई-लॉबी, लिफ्ट रूम और शौचालय की सुविधा विकसित की जाएगी। यह नालंदा लाइब्रेरी जिले के युवाओं को उच्च गुणवत्ता वाला अध्ययन वातावरण प्रदान करेगी और उन्हें प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से लाभान्वित करेगी।