कामठी में शांति की पहल: MLA भावना बोहरा की पहल पर कलेक्ट्रेट में ग्रामीणों और अफसरों के बीच कई मुद्दों पर चर्चा

कामठी गांव में हाल ही में हुए जमीन और पूजा स्थल विवाद को लेकर विधायक भावना बोहरा की पहल पर कलेक्ट्रेट में बैठक हुई। ग्रामीणों को न्याय का आश्वासन दिया गया।

Updated On 2025-09-23 19:55:00 IST

बातचीत करने कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे ग्रामीण 

संजय यादव- कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले के पंडरिया क्षेत्र के कामठी गांव में हाल ही में हुए जमीन और पूजा स्थल विवाद को लेकर आज को एक अहम बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट कार्यालय में किया गया। इस बैठक में पंडरिया विधायक भावना बोहरा के नेतृत्व में कामठी गांव की ग्रामीण समिति के सदस्य कलेक्टर गोपाल वर्मा से मिले। बैठक में ग्रामीणों ने पुलिस द्वारा की गई मारपीट, विवादित जमीन पर हो रही गतिविधियों और गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर अपनी चिंताएं साझा कीं।

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि विवाद के दौरान पुलिस द्वारा कुछ ग्रामीणों के साथ अनुचित व्यवहार और मारपीट की गई। इस पर विधायक भावना बोहरा ने सख्त रुख अपनाते हुए कलेक्टर से निष्पक्ष जांच और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। कलेक्टर गोपाल वर्मा ने इस मामले की संपूर्ण जांच और आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन दिया।

बैठक में स्पष्ट हुई कई बातें
बैठक में यह स्पष्ट किया गया कि जिस भूमि को लेकर विवाद चल रहा है वह शासकीय भूमि है। पूजा स्थल पर बार-बार विवाद की स्थिति उत्पन्न न हो, इसके लिए प्रशासन की ओर से सुरक्षा और प्रबंधन की जिम्मेदारी निभाने की बात कही गई। सभी पक्षों के बीच आपसी सहमति और शांति बनाए रखने के लिए प्रशासन उचित कदम उठाएगा। 

गांव में पुलिस चौकी स्थापित करने की मांग
कामठी गांव में बार-बार उत्पन्न हो रहे विवादों को ध्यान में रखते हुए ग्रामीणों ने स्थायी पुलिस चौकी की स्थापना की मांग रखी। विधायक बोहरा ने इस सुझाव को गंभीरता से लेते हुए प्रशासन से इस दिशा में जल्द निर्णय लेने की अपील की। कलेक्टर ने भी इस पर संवेदनशीलता से विचार करने का भरोसा दिलाया।

सभी विषयों पर चर्चा, ग्रामीण समिति संतुष्ट
कलेक्ट्रेट में हुई इस बैठक में गांव के प्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस विभाग के बीच सभी मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई। विवाद को लेकर प्रशासन द्वारा की गई पहल और समाधान की दिशा में उठाए गए कदमों से ग्रामीण समिति के सदस्य संतुष्ट नजर आए। ग्रामीणों ने विधायक भावना बोहरा की सक्रियता और संवेदनशीलता की खुले दिल से प्रशंसा की। विधायक भावना बोहरा ने कहा कि, कामठी गांव में शांति और सौहार्द बनाए रखना हमारी प्राथमिकता है। किसी भी निर्दोष ग्रामीण के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। प्रशासन से मिलकर सभी मुद्दों का समाधान किया गया है और आगे भी यदि किसी प्रकार की समस्या आती है तो हम पूरी मजबूती से खड़े रहेंगे। 

कलेक्टर ने दिया निष्पक्ष जांच का भरोसा
कलेक्टर गोपाल वर्मा ने कहा कि, कामठी गांव में हुए विवाद की गहराई से जांच की जाएगी। जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही होगी। गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन हरसंभव प्रयास करेगा।

गांव के विवाद का समाधान निकट
विधायक भावना बोहरा की पहल से कामठी गांव के विवाद का समाधान निकट दिख रहा है। ग्रामीणों को न्याय और सुरक्षा का भरोसा मिला है, और प्रशासन की सक्रियता से क्षेत्र में शांति और स्थायित्व की दिशा में एक सकारात्मक संदेश गया है।

Tags:    

Similar News