कवर्धा में कबीरपंथियों का प्रदर्शन: पोस्टर फाड़ने को लेकर एसपी कार्यालय का घेराव कर जताया विरोध

नवागांव में कबीर साहेब के पोस्टर फाड़ने और चबूतरा तोड़ने के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया। समाज के लोगों ने आरोपियों को पकड़ने की मांग की।

Updated On 2025-12-11 20:02:00 IST

घेरने पर बैठे कबीरपंथी 

संजय यादव- कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में कबीरपंथ के अनुयायियों ने गुरुवार को बड़ी संख्या में एसपी कार्यालय का घेराव किया। नवागांव में कबीर साहेब के पोस्टर फाड़ने और चबूतरा तोड़ने के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया। उन्होंने आरोपियों को पकड़ने की मांग करते हुए उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।

प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि कल बुधवार को सिटी कोतवाली क्षेत्र के नवागांव में कबीर साहेब के पोस्टर को कुछ ग्रामीणों ने फाड़ दिया। इसके अलावा निर्माणाधीन कबीर चबूतरा में तोड़फोड़ किया जिसका वीडियो भी जारी किया। जिससे कभीरपंथियों की भावनाएं आहत हुई हैं। इसी मामले में आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और जल्द गिरफ्तारी की मांग को लेकर आज यह विरोध प्रदर्शन किया गया। 

कार्रवाई नहीं होने पर दी उग्र आंदोलन की चेतावनी
कबीरपंथी अनुयायियों ने चेतावनी दी है कि यदि दोषियों पर शीघ्र और ठोस कार्रवाई नहीं की जाती, तो वे प्रदेश स्तर पर उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे। मामले ने तब और तूल पकड़ लिया जब कबीरपंथ के धर्म गुरु प्रकाश मुनि नाम साहेब ने भी सोशल मीडिया के माध्यम से नाराजगी जाहिर की। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि 12 दिसंबर तक कार्रवाई नहीं हुई तो वे स्वयं 13 दिसंबर को कवर्धा पहुंचकर बड़ा आंदोलन करेंगे। 

एसपी ने आरोपियों को पकड़ने का दिया आश्वासन
इस बीच एसपी ने प्रदर्शनकारियों को आश्वासन दिया है कि फाड़े गए पोस्टर के फोटो और वीडियो के आधार पर जांच तेजी से की जा रही है और दोषियों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।  

Tags:    

Similar News