नेशनल लोक अदालत: कोर्ट में 422 लंबित प्रकरणों का किया गया निराकरण
जगदलपुर के नेशनल लोक अदालत में प्रधान जिला न्यायाधीश गोविन्द नारायण जांगड़े द्वारा 422 लंबित प्रकरणों का निपटारा किया गया है।
लोक अदालत
महेंद्र विश्वकर्मा- जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर के नेशनल लोक अदालत में शनिवार को 22 लंबित प्रकरणों का निपटारा किया गया है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं प्रधान जिला न्यायाधीश गोविन्द नारायण जांगड़े द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण पश्चात दीप प्रज्जवलित कर किया गया।
अदालत में रखे गए लंबित 881 प्रकरणों में से 66 आपराधिक प्रकरण, 11 व्यवहार वाद प्रकरण, 21 दावा प्रकरण, 9 पारिवारिक प्रकरण, 34 धारा 138 निई एक्ट के प्रकरण, 41 श्रम संबंधी प्रकरण, 128 स्पेशल सिटिंग के अन्तर्गत प्रकरण, 110 पेटी अफेंस के प्रकरण, स्थायी लोक अदालत के 2 प्रकरण के प्रकरण इस प्रकार 422 निराकृत लंबित प्रकरणों में रुपए 3 करोड़ 30 लाख 81 हजार 816 रूपए में राजीनामा के आधार पर उनका निराकरण आपसी सुलह समझौता के आधार पर किया गया।
इन प्रकरणों का भी हुआ निपटारा
राजस्व न्यायालयों में गठित 20 खण्डपीठों में 32744 राजस्व प्रकरणों एवं जिला उपभोक्ता फोरम द्वारा एक प्रकरणों का निराकरण किया गया। इसी प्रकार सभी प्रमुख बैंकों, बीएसएनएल विभाग, विद्युत विभाग एवं जलकर द्वारा रखे गए 5278 प्रकरणों में से बैंकों के 62 प्रकरण, बीएसएनएल के 35 प्रकरण एवं जलकर के 24 प्रकरण इस प्रकार 121 प्रकरणों में रुपए 54 लाख 68 रूपए में राजीनामा के आधार पर प्री-लिटिगेशन प्रकरणों का अंतिम निराकरण किया गया। साथ ही अदालत में अधिवक्ताओं, राजस्व विभाग, नगर पालिक निगम, बैंकों, बीएसएनएल विभाग के सहयोग से 33 हजार 288 रूपए प्रकरणों का निराकरण किया गया।
परिसर में लगा स्वास्थ्य परीक्षण शिविर
व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ श्रेणी एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अंकिता कश्यप ने बताया कि नेशनल लोक अदालत हेतु चिकित्सा विभाग के सहयोग से जिला न्यायालय परिसर में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाया गया। जिसमें पक्षकारों एवं आमजनों ने स्वास्थ्य परीक्षण भी कराया गया।