बारिश भी नहीं बुझा सकी दीपों की लौ: रोशनी और खुशियों से जगमगा उठा समूचा बस्तर
जगदलपुर शहर के चौक दीपों की रौशनी से नहाए, हर ओर उल्लास और उमंग की लहर दिखी। दीपों की जगमगाहट से सराबोर बस्तर की खुशियां बारिश भी नहीं रोक सकी।
दीपावली पर्व धूमधाम से मना
अनिल सामंत- जगदलपुर। बस्तर संभाग मुख्यालय जगदलपुर समेत पूरे सातों जिलों में इस बार दीपावली का पर्व धूमधाम, रोशनी और उल्लास के साथ मनाया गया। घरों की सजावट, रंग-बिरंगी लाइटें और दीपों की कतारों से पूरा बस्तर जगमगा उठा। हर चौक-चौराहे पर दीपों की रौशनी ऐसी बिखरी कि लगा मानो पूरा शहर सोने की चादर में लिपट गया हो।
शहर के विभिन्न मंदिरों को भी मिट्टी के दीये से प्रज्वलित किया गया था, आकर्षक लाइट से पूरे मंदिर को नहलाया गया था। बस्तर की आराध्य देवी दंतेश्वरी मंदिर समेत जगन्नाथ मंदिर,पनारापारा स्थित श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर,प्रतापदेव पारा स्थित शिवालय,सीताराम शिवालय व अन्य मंदिरों में आकर्षक साज-सज्जा की गई।
बारिश ने डाली खलल, रुकते ही रंगीन हो उठा आसमान
हालांकि शाम 7 से 9 बजे के बीच हल्की बूंदाबांदी ने कुछ देर के लिए बच्चों की मस्ती पर ब्रेक लगा दिया। पटाखों की गूंज थम गई, सड़कों पर सन्नाटा छा गया। मगर जैसे ही बादल छंटे, आतिशबाज़ी की गूंज ने फिर आसमान को रंगीन कर दिया। रात 12 बजे तक आसमान चमचमाती फुलझड़ियों और रंगीन रॉकेटों से झिलमिला रहा।
गोलबाजार एवं सीरासार, जगन्नाथ मंदिर, दंतेश्वरी मंदिर के समक्ष सड़क के दोनों तरफ ग्रामीण महिलाएं गेंदाफूल की मालाएं व अन्य पूजा समाग्री का बाजार सजाई थी। जहां शहरवासियों द्वारा खरीदी की गई। इधर संजय बाजार है स्कूल मार्ग, पैलेस रोड में संजय बाजार सड़क के दोनों तरफ अग्रसेन चौक और धरमपुरा मार्ग में पूजा समाग्री बाजार सजा रहा। शहर के विभिन्न चौक चौराहों में फूलों की खरीदी के लिए जुटे रहे।
अच्छी ग्राहकी से व्यापारियों में खुशी
स्थानीय नागरिकों ने भी दीपावली की रौनक पर अपनी प्रतिक्रियाएं दीं। रेडियो और घड़ी दुकान संचालक अनूप मेहरा ने मुस्कुराते हुए कहा, इस बार ग्राहक दिनभर आते रहे। बारिश से थोड़ी देर रुकावट हुई, पर बिक्री उम्मीद से बेहतर रही। इलेक्ट्रॉनिक शॉप के मालिक रविन्द्र दास पट्टजोशी बोले त्योहार के पहले दो दिन ग्राहकों की जबरदस्त भीड़ रही।
शाम की बारिश ने थोड़ी दिक्कत दी, लेकिन उत्सव ने सब थका दिया। कृषक राकेश रथ ने कहा इस बार अच्छी फसल और अच्छा भाव मिलने का अनुमान है, लेकिन बेमौसम बारिश परेशानी का सबब है। फसल पककर तैयार है, खेतों में पानी भरने से कटाई में समस्या आएगी।फिर भी दीपावली मनाने का मजा ही कुछ और रहा। ऑटोमोबाइल कंपनी के सेल्स मैनेजर आशीष शर्मा ने बताया दीपावली ऑफर्स को लोगों ने खूब पसंद किया, कई ग्राहकों ने नए वाहन खरीदे। टिम्बर व्यापारी राकेश विश्वकर्मा ने कह बाजार में इस बार रौनक पुरानी चमक लेकर लौटी, व्यापारियों के चेहरे पर मुस्कान वापस आई।