RTO की कार्रवाई: नियमों का उल्लंघन करते मिले सीमावर्ती राज्यों के 722 वाहनों से 15.42 लाख का जुर्माना वसूला
बस्तर जिले के सीमावर्ती राज्य में धनपूंजी पर परिवहन विभाग के बेरियर में सीमावर्ती राज्य जाने-आने की वाहनों की 24 घंटे जांच की जा रही है।
धनपूंजी बेरियर
महेंद्र विश्वकर्मा- जगदलपुर। बस्तर जिले के सीमावर्ती राज्य में धनपूंजी पर परिवहन विभाग के बेरियर में सीमावर्ती राज्य जाने-आने की वाहनों की 24 घंटे जांच की जा रही है। इस दौरान एक माह में सीमावर्ती राज्यों की 722 वाहन एवं सीजी के 169 वाहन परिवहन नियमों का उल्लंघन करते मिले। ऐसे वाहनों से सीमावर्ती राज्यों की वाहनों पर 15 लाख 42 हजार 500 रूपए, सीजी के वाहनों पर 2 लाख 36 हजार 300 रूपए की कार्रवाई की।
बिना तिरपाल के विरुद्ध कार्यवाही 58 वाहनों से एक लाख 16 हजार, फिटनेस पर 40 वाहनों से एक लाख 86 हजार, प्रेशर हॉर्न पर 63 वाहनों पर एक लाख 26 हजार, प्रदूषण प्रमाण पत्र पर 75 वाहनों पर चालान कर एक लाख 50 हजार एवं 6 वाहनों से बकाया कर 99 हजार 786 रुपए का राजस्व वसूल किया गया। साथ ही 5 ई-चालान में 35 हजार 100, यानकर टीपी एक लाख 86 हजार 250 और यानकर पीएसवी में 68 हजार 404 रूपए की कार्रवाई की। इस तरह से बेरियर में 902 वाहनों से 21 लाख 68 हजार 340 रूपए जुर्माना किया गया।
वाहनों पर होगी सख्ती- प्रभारी
बेरियर धनपूंजी के प्रभारी एवं निरीक्षक जीवराखन लाल दीवान ने बताया कि परिवहन नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों पर सख्ती की जा रही है। बेरियर में वाहनों की जांच की जा रही है, इसलिए चालक एवं मालिक नियमों का पालन करें।