इंडिया- न्यूजीलैंड टी-20 मैच: स्टेडियम में इस बार पहले से ज्यादा पुलिसकर्मी होंगे तैनात

राजधानी के शहीद वीर नारायण सिंह क्रिकेट स्टेडियम में शुक्रवार को भारत तथा न्यूजीलैंड के बीच टी-20 मुकाबला होना है।

Updated On 2026-01-22 10:39:00 IST

शहीद वीर नारायण सिंह क्रिकेट स्टेडियम (फाइल फोटो)

रायपुर। राजधानी के शहीद वीर नारायण सिंह क्रिकेट स्टेडियम में शुक्रवार को भारत तथा न्यूजीलैंड के बीच टी-20 मुकाबला होना है। मैच की सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभालते हुए एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह ने पूर्व में आयोजित मैच की तरह इस बार भी सुरक्षा जवानों की तैनाती करने की जानकारी दी। साथ ही पिछले मैच में एक युवक सुरक्षा घेरा तोड़कर मैदान के अंदर प्रवेश कर गया था, ऐसी स्थिति से निपटने उन्होंने स्टेडियम के अंदर जहां दर्शक दीर्घा है, वहां सुरक्षा जवानों की तैनाती और बढ़ाए जाने के निर्देश दिए हैं। मैच में किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति से निपटने सात सौ के करीब बल की तैनाती की जाएगी। इसके साथ ही 10 पुलिस अफसरों को सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी दी गई है।

मैच देखने आने वालों को पूर्व की तरह जारी गाइड लाइन के अनुसार स्टेडियम के अंदर प्रवेश दिया जाएगा। साथ ही मैच शुरू होने के एक घंटा पहले लोगों को स्टेडियम के अंदर एंट्री दी जाएगी। बाउंड्री लाइन पर इस बार अतिरिक्त सुरक्षा बल लगाए जाएंगे। छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ ने स्पष्ट किया है कि पहली पारी समाप्त होने के बाद स्टेडियम में किसी भी दर्शक को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। स्टेडियम के अंदर सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने पुलिस के साथ छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ साढ़े तीन सौ के करीब निजी बाउंसरों की तैनाती करेगा। इसके अलावा सीएससीएस के 45 से ज्यादा अधिकारी व्यवस्था संभालेंगे।

टिकट ब्लैक पर नजर
पुलिस इंटरनेट मीडिया और अन्य माध्यमों से टिकट ब्लैक मार्केटिंग पर भी सतर्क है। दिसंबर में 10 से अधिक लोगों को पुलिस ने टिकट ब्लैक करने के आरोप में गिरफ्तार किया था। इस बार टिकटों की कड़ी जांच और ब्लैक मार्केटिंग रोकने निर्देश दिए गए हैं। मैच शुरू होने के दो दिन पूर्व तक 45 हजार से ज्यादा टिकट बिक चुके हैं। अब ऑनलाइन प्लेटफार्म पर टिकट नहीं मिल रहा है। ऐसे में मैच के दिन टिकट ब्लैक करने वाले कमी का फायदा उठाते हुए ब्लैक में टिकट बेच सकते हैं।

पुलिस वेरिफिकेशन के बाद बाउंसरों को पास
पूर्व के मैच में सुरक्षा में तैनात कई बाउंसर आपराधिक रिकार्ड के मिले थे। इस बात को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह ने सीएससीएस को साफ तौर पर बाउंसरों के पुलिस वेरिफिकेशन कराने के निर्देश दिए हैं। जिन बाउंसरों का पुलिस वेरिफिकेशन नहीं होगा, उन्हें सुरक्षा की जिम्मेदारी नहीं दी जाएगी। एसएसपी ने सुरक्षा एजेंसी को साफ तौर पर निर्देशित किया है कि स्टेडियम के अंदर वे दर्शकों के साथ किसी तरह से मारपीट नहीं करें। अगर कोई दर्शक गड़बड़ी करता है, तो बाउंसरों को इसकी जानकारी संबंधित क्षेत्र में तैनात पुलिस जवान तथा अफसर को देने निर्देश दिए हैं।

पुख्ता इंतजाम किए गए
नवा रायपुर एएसपी विवेक शुक्ला ने बताया कि, मैच में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पिछली बार स्टेडियम के आस-पास जिन खाली जगहों से लोग स्टेडियम के अंदर प्रवेश कर गए थे। उन खाली जगहों में ग्रिल लगाई गई हैं। साथ ही दर्शक मैदान के अंदर प्रवेश नहीं कर सके, इसके लिए भी अलग से सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं।

Tags:    

Similar News

स्पंज आयरन फैट्री में बड़ा हादसा: जोरदार ब्लास्ट से 6 मजदूरों की मौत, कई गंभीर रूप से घायल

राजिम कुंभ कल्प की तैयारी: मेला 1 फरवरी से, संगम में दो दिन पहले छोड़ा जाएगा पानी

बीजापुर की इंद्रावती नदी में पलटी नाव: 2 बच्चों सहित तेज बहाव में बहे 4 ग्रामीण, दो लोग अभी भी लापता

अवैध कबाड़ माफियाओं पर पुलिस का प्रहार: 24 ठिकानों पर छापेमारी, 17 गिरफ्तार, करोड़ों की संपत्ति जब्त