बीजापुर की इंद्रावती नदी में पलटी नाव: 2 बच्चों सहित तेज बहाव में बहे 4 ग्रामीण, दो लोग अभी भी लापता

बीजापुर के उसपरी गांव में इंद्रावती नदी पार करते समय नाव पलट गई। हादसे में 4 लोग तेज बहाव में बह गए, जबकि दो ग्रामीणों को सुरक्षित बचा लिया गया।

By :  Ck Shukla
Updated On 2026-01-22 11:48:00 IST

इंद्रावती नदी में नाव पलटने से 4 लोग तेज बहाव में बहे

गणेश मिश्रा - बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में इंद्रावती नदी एक बार फिर हादसे का कारण बनी। बुधवार शाम भैरमगढ़ ब्लॉक के ग्राम उसपरी के पास बाजार से लौट रहे ग्रामीणों की नाव अचानक नदी में पलट गई, जिससे 6 में से 4 लोग बह गए और अब तक लापता हैं। ग्रामीणों की तत्परता से 2 लोगों की जान बचाई जा सकी।

इंद्रावती नदी पार करते समय पलटी नाव
जानकारी के अनुसार भैरमगढ़ ब्लॉक के अंतिम छोर के ग्रामीण बाजार आने-जाने के लिए आज भी नाव पर निर्भर हैं। बुधवार शाम सभी ग्रामीण खरीदारी के बाद घर लौट रहे थे। नदी के बीच में पहुंचते ही नाव अचानक असंतुलित होकर पलट गई, जिससे अफरा-तफरी मच गई।

दो लोगों की जान बचाई, चार अब भी लापता
नाव पलटते ही ग्रामीणों ने तुरंत रेस्क्यू शुरू किया और 2 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। लेकिन 2 महिलाएं और 2 बच्चे नदी के तेज बहाव में बह गए। शाम के समय घटना होने से बचाव अभियान में काफी दिक्कतें आईं। फिलहाल स्थानीय गोताखोर और प्रशासन तलाश अभियान में जुटे हैं।


इंद्रावती नदी में हादसों का सिलसिला जारी
इंद्रावती नदी में नाव दुर्घटनाएं लगातार होती रही हैं-

  • 2018 में नाव दुर्घटना में 10 लोग बह गए थे, जिनमें एक महिला और एक बच्चा अब भी लापता बताए जाते हैं।
  • 2022 में मेडिकल टीम के फार्मासिस्ट की नाव पलटने से जान चली गई थी।
  • अगस्त 2025 में बेलनार से भैरमगढ़ जाते समय नाव पलटने से एक मासूम बच्चे सहित 4 महिलाएं बह गई थीं।

स्थानीय लोग वर्षों से सुरक्षित पुल या वैकल्पिक व्यवस्था की मांग कर रहे हैं, लेकिन समाधान न होने से हादसे लगातार दोहराए जा रहे हैं।

Tags:    

Similar News

डॉ. रमन ने लिखा सीएम साय को पत्र: अंगदान करने वालों को राजकीय सम्मान देने का किया आग्रह

स्पंज आयरन फैट्री में बड़ा हादसा: जोरदार ब्लास्ट से 6 मजदूरों की मौत, कई गंभीर रूप से घायल

राजिम कुंभ कल्प की तैयारी: मेला 1 फरवरी से, संगम में दो दिन पहले छोड़ा जाएगा पानी