इंदौर कांड के बाद रायपुर में अलर्ट: दस जोन से रिपोर्ट मांगी गई, नाली के भीतर पाइपलाइन बदलेगी
देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में दूषित पानी पीने से हाहाकार मचा है। इंदौर कांड के बार रायपुर नगर निगम ने सभी दस जोन की जांच शुरू की है।
मेयर मीनल चौबे
रायपुर। देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में दूषित पानी पीने से हाहाकार मचा है। इंदौर कांड के बार रायपुर नगर निगम ने सभी दस जोन की जांच शुरू की है। रिपोर्ट मांगी गई है। वहीं हरिभूमि ने शहर का जायजा लिया। कई जगह हालात खतरनाक मिले। भागीरथीपुरा में जहां गंदे नाले और नालियों के बीच से होकर पाइप लाइन निकली है, पानी दूषित होने और उसका सेवन करने से मासूमों सहित कई लोगों की जिंदगी चली गई।
रायपुर में भी इंदौर की तरह जगह-जगह नाली और नालियों के भीतर से पाइप लाइन निकली है, ऐसे में हमको चेतने की जरूरत है। अभी नहीं चेते तो इंदौर कांड की पुनरावृत्ति होते देर नहीं लगेगी। लीकेज का खतरा बना हुआ है, जबकि नगर निगम द्वारा नालियों पर से गुजरी पाइप लाइन शिफ्टिंग का काम अधर में है। गत वर्ष लभांडी क्षेत्र में बोर का दूषित पानी से संकल्प सोसाइटी के कई परिवार उल्टी दस्त के शिकार हुए, तब कहीं जाकर नगर निगम प्रशासन ने बोरवेल को सील कर टैंकरों से पानी सप्लाई की।
पेश है एक रिपोर्ट -
केस - 1 मौदहापारा
शहीद हवलदार अब्दुल हमीद वार्ड में जयस्तंभ चौक से फाफाडीह रोड पर मौदहापारा केनाल रोड के किनारे से ही सबसे बड़ा नाला निकला है। इस नाले के बीच में मुख्य पाइप लाइन आधी डूबी हुई है। ऊपर कचरे का ढेर लगा हुआ है। इस जगह पर लीकेज हुआ, तो लोगों की सेहत दांव पर लगना तय है। इसी तरह बाम्बे मार्केट से सुभाष नगर होते हुए नाला वृंदावन कांप्लेक्स की ओर जाता है। इसे सुरक्षित जगह पर शिफ्टिंग की जरूरत है। नाले में डूबी पाइप लाइन में गंदे पानी का रिसाव का खतरा बना हुआ है। वार्ड पार्षद शेख मुशीर का कहना है, नाले-नालियों में डूबी पाइप लाइन पर नाले-नालियों कार्य योजना बनाकर काम किया जाए, ताकि पाइप लाइन लीकेज से लोगों की जान खतरे में ना पड़े। निगम प्रशासन को इस ओर ध्यान देना चाहिए।
केस - 2 सेल्स टैक्स कालोनी महामाया विहार में गंदा पानी
महर्षि वाल्मिकी वार्ड स्थित महामाया विहार में पुरानी पाइप लाइन लीकेज होने से नाली का गंदा पानी रिसकर जा रहा है। पिछले 15 दिनों से यह स्थिति बनी रही। गंदा और बदबूदार पानी आने पर लोगों ने वार्ड पार्षद प्रभा-मनोज विश्वकर्मा के साथ मिलकर इसकी शिकायत जोन दफ्तर में की। शिकायत मिलन पर जल विभाग के अधिकारी पाइप लाइन लीकेज ढूंढने गए, पर जगह-जगह खुदाई के बाद भी सप्ताहभर तक लीकेज ढूंढ नहीं पाए। हालत ये रही कि पानी में बदबू कहां से आ रही है, इसके लिए पाइप लाइन को संघ-सूंघ कर चेक करने की नौबत आई। तब कहीं जाकर पता चला कि नाली से जुड़ी पुरानी पाइप लाइन में जगह-जगह लीकेज की वजह से उसे बदलने की जरूरत है। जल विभाग के कार्यपालन अभियंता के मुताबिक पाइप लाइन लीकेज का पता चल गया है, पुरानी जर्जर पाइप लाइन की जगह नई पाइप लाइन डालेंगे। शनिवार को महापौर मीनल चौबे सेल्स टैक्स कालोनी में गंदा पानी मिलने की शिकायत पर निरीक्षण करने पहुंचीं। अधिकारियों को 24 घंटे के अंदर प्रभावित सभी घरों में स्वच्छ पेयजल सुनिश्चित कराने अल्टीमेटम दिया। निरीक्षण के दौरान जल कार्य विभाग अध्यक्ष संतोष साहू, पार्षद प्रतिनिधि मनोज विश्वकर्मा, जोन 3 कार्यपालन अभियंता सुशील मोडस्टस सहित जल विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
केस - 3 रहमानिया चौक में नाली में डूबी पाइप
राजधानी रायपुर के रहमानिया चौक में नाली में पेयजल पाइप लाइन डूबी हुई है। इस ओर किसी का ध्यान नहीं है। नाली सफाई नहीं होने से उसमें फैली गंदगी सड़क पर बहने की नौबत आई। यदि पानी सप्लाई पाइप लाइन में लीक हुई, तो शहरवासियों के बीमार होने का जाएगा। समय रहते इस अव्यवस्था को सुधारा नहीं गया, तो इंदौर जैसी घटना होते देर नहीं लगेगी।
केस - 4 सत्यम नगर कचना, आमासिवनी
जोन 9 के पंडित मोतीलाल नेहरू वार्ड स्थित सत्यम नगर कचना और आमासिवनी के रहवासी इलाके में नाली के ऊपर पानी की पाइप लाइन गई है। इससे सीवरेज की गंदगी का रिसाव पाइप लाइन में होने का अंदेशा बना हुआ है। वार्ड पार्षद गोपेश साहू ने जोन अधिकारियों से नाली पर गई पानी की पाइप लाइन को सुरक्षित जगह शिफ्ट करने आवेदन भी दिया, पर आज तक इसकी शिफ्टिंग नहीं हुई। इसी तरह कचना में निर्मित प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 754 और 1044 आवासीय परिसर में सीवरेज की समस्या है। पाइप लाइन में गंदा पानी आने की शिकायत आ रही है। इस पर निगम के अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे।
सभी जोन से मंगा रहे प्रस्ताव
नगर निगम रायपुर के जल विभाग अपर आयुक्त कृष्णा खटिक ने बताया कि,इंदौर की घटना को देखते हुए शहर में नाली और नाले ऊपर से गई पेयजल पाइप लाइन को सुरक्षित जगह पर शिफ्टिंग के संबंध नगर निगम के सभी दस जोन से प्रस्ताव मंगा रहे हैं, ताकि आम जनता को शुद्ध पेयजल सतत रूप से मिलता रहे। इसके लिए जल्द ही मुख्यालय से सभी जोन को पत्र जारी होगा। शहरवासियों से अपील है, यदि उनके इलाके में पाइप लाइन लीकेज की समस्या है, तो संबंधित जोन को इसकी सूचना दें।