छत्तीसगढ़ में भी सूटकेस कांड: पत्नी ने कर दी पति की हत्या, सूटकेस में लाश रखकर ट्रेन से भागने लगी, पुलिस ने महाराष्ट्र में पकड़ा
जशपुर में पति की हत्या कर ट्रेन से फरार होती आरोपी महिला को पुलिस ने महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया है। हत्या के बाद लाश को सूटकेस में रखकर फरार हो रही थी।
पत्नी ने पति की हत्या कर सूटकेस में भरा
अजय सूर्यवंशी- जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले से सूटकेस कांड का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां के दुलदुला में एक पत्नी ने अपने ही पति को मौत के घाट उतार दिया। इतने से मन नहीं भरा तो उसने लाश को सूटकेस में रखकर ट्रेन से फरार हो गई। पुलिस को जब वारदात की सूचना मिली तो महिला की तलाश शुरू की और इस बीच तत्परता दिखाते हुए जशपुर एसपी ने रायपुर जीआरपी एसपी को सूचित किया।
रायपुर जीआरपी एसपी ने सूचना मिलते ही लोकेशन से महिला के ट्रेन का पता लगाया। जिसमें पता चला की वह महाराष्ट्र के नासिक पहुंचने वाली है। इसकी सूचना नासिक के आरपीएफ को दी गई तब कहीं जाकर आरोपी महिला को मनमाड़ रेलवे स्टेशन में गिरफ्तार किया गया।इस दौरान यह पता चला कि, महिला ने पति की हत्या के बाद लाश को सूटकेस में रखकर जशपुर में ही छोड़ आई थी। महिला को जशपुर पुलिस के सौंपने के बाद मामले में कई खुलासे हो सकते हैं। इसके लिए एसपी प्रेस कांफ्रेंस कर मामले में पूरी जानकारी देंगे।
विवाद के चलते किया मर्डर
पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने बताया कि, दुलदुला थाना क्षेत्र के भींजपुर गांव में मृतक संतोष भगत अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ रहता था। मृतक की आरोपी पत्नी मुंबई में काम करती है जो बीच बीच मे गांव आया करती थी। 7 नवम्बर की रात दोनो के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ और पत्नी ने अपने पति संतोष भगत की हत्या कर शव को कंबल से लपेटकर कर ट्राली बैग में भर दिया।
गिरफ़्तारी के लिए जशपुर पुलिस महाराष्ट्र रवाना
8 नवम्बर को अपनी मंझली बेटी को पूरी घटना के बारे में जानकारी देकर फरार हो गई। 9 नवंबर को मंझली बेटी गांव आकर अपने बड़े पिताजी प्रार्थी विनोद मिंज को घटना की जानकारी दी। जिस पर दुलदुला थाने प्रार्थी के शिकायत पर आरोपी पत्नी के खिलाफ हत्या का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि, जल्द ही आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा। हमारी टीम महाराष्ट्र के लिए रवाना हो गई है। गिरफ्तारी के बाद ही हत्या के कारणों का खुलासा हो पायेगा।