जशपुर- NH 43 पर भीषण हादसा: सड़क किनारे खड़ी ट्रेलर से जा टकराई कार, 5 लोगों की मौके पर ही मौत
सड़क किनारे खड़ी ट्रेलर से कार की टक्कर से 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। सभी मृतक जशपुर से कुनकुरी की तरफ आ रहे थे।
घटनास्थल पर उमड़ी लोगों की भीड़
अजय सूर्यवंशी- जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर- NH 43 पर भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहाँ पर सड़क किनारे खड़ी ट्रेलर से कार जा टकराई। टक्कर इतनी तेज थी कि, कार के परख्च्चे उड़ गए हैं। वहीं इस भयानक हादसे में कार में सवार 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए दुलदुला सामुदायिक केंद्र भेज दिया गया है। कार सवार सभी मृतक जशपुर से कुनकुरी की तरफ आ रहे थे। घटना दुलदुला थाना क्षेत्र के पतराटोली की है।
घटना की सूचना मिलते ही दुलदुला थाना प्रभारी केके साहू मौके पर पहुंचे। जिसके बाद सभी मृतकों के शवों को दुलदुला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। उन्होंने बताया कि, सड़क हादसा शनिवार देर रात की है, दुलदुला थाना क्षेत्र के पतराटोली के पास आई-20 कार के खड़े ट्रेलर से टकरा गई। हादसे में कार सवार पांच लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
कार के उड़े परखच्चे
हादसा इतना भीषण था कि, कार के परखच्चे उड़ गए जिससे कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और भीतर बैठे सभी लोगों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुलदुला में पोस्टमार्टम की प्रक्रिया की जा रही है। अभी तक शवों की पहचान नही की जा सकी है जो कार हादसे में दुर्घटनाग्रस्त हुई है उस कार का नम्बर CG 10 AD 7771 है, मृतकों की पहचान दुलदुला थाना क्षेत्र के आसपास का बताया जा रहा लेकिन इसकी आधिकरिक पुष्टि नहीं हो पाई है।