GST 'बचत उत्सव': भाजपा सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने किया व्यापारियों और ग्राहकों से संवाद

बलौदाबाजार जिले में बीजेपी ने जीएसटी दरों में कटौती को लेकर 'बचत उत्सव' मनाया। सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने व्यापारियों और ग्राहकों को जीएसटी सुधारों के फायदे बताए।

Updated On 2025-09-26 09:35:00 IST

बाजार में उपस्थित सांसद बृजमोहन अग्रवाल

कुश अग्रवाल- बलौदा बाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में जीएसटी दरों में कटौती को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने पूरे प्रदेश में बचत उत्सव मनाना शुरू किया है। इसी क्रम में रायपुर लोकसभा सांसद बृजमोहन अग्रवाल बलौदा बाजार पहुंचे। यहां उन्होंने बाजार में व्यापारियों और ग्राहकों से मुलाकात कर जीएसटी सुधारों की जानकारी दी।

इस अवसर पर बलौदा बाजार चैंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों ने सांसद अग्रवाल का जोरदार स्वागत किया। उन्होंने व्यापारियों की दुकानों का दौरा कर लोगों को जीएसटी कटौती से मिलने वाले फायदों के बारे में बताया।

व्यापारियों का कारोबार बढ़ेगा और बाजारों में रौनक लौटेगी- सांसद अग्रवाल
सांसद अग्रवाल ने कहा कि, जीएसटी घटने से उपभोक्ताओं को सस्ता सामान मिलेगा, व्यापारियों का कारोबार बढ़ेगा और बाजारों में रौनक लौटेगी। इसके साथ ही उत्पादन लागत कम होगी, जिससे छोटे और मध्यम उद्योगों को सीधा लाभ होगा। उन्होंने कहा कि, कम दरों से हर वर्ग को फायदा होगा, अर्थव्यवस्था मजबूत होगी और सरकार का राजस्व भी बढ़ेगा। उन्होंने लोगों से स्वदेशी अपनाने और देश की अर्थव्यवस्था को आत्मनिर्भर बनाने का आह्वान किया।



राजधानी के बाजारों में पहुंचे वित्तमंत्री
उल्लेखनीय है कि, छत्तीसगढ़ में जीएसटी दरों में कटौती का लाभ सीधे जनता तक पहुँचे, इसके लिए राज्य सरकार ने विशेष अभियान शुरू किया है। वित्त मंत्री ओ. पी. चौधरी ने गुरुवार को राजधानी के विभिन्न बाजारों का दौरा कर दुकानदारों और उपभोक्ताओं से संवाद किया और सुधारों का असर ज़मीनी स्तर पर सुनिश्चित करने की बात कही। इस अवसर पर विधायक अनुज शर्मा भी उपस्थित रहे।

व्यापारियों और उपभोक्ताओं से मिले
वित्त मंत्री चौधरी ने कहा कि, जीएसटी सुधारों का असर सीधे जनता तक पहुँचना ही सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि, राज्य जीएसटी विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि, वे प्रत्येक बाजार का नियमित भ्रमण करें और यह सुनिश्चित करें कि कटौती का लाभ केवल कागज़ों तक सीमित न रहे, बल्कि उपभोक्ताओं की जेब तक पहुँचे।

सुधारों का असर हर घर-परिवार में हो सकेगा
मंत्री ओ. पी. चौधरी आगे कहा कि, छत्तीसगढ़ शासन का दृढ़ संकल्प है कि जीएसटी दरों के सरलीकरण और कटौती से आम जनता को सीधा लाभ मिले। सरकार की प्रतिबद्धता है कि, लोगों को आवश्यक वस्तुएँ और भी किफायती दामों पर उपलब्ध हों तथा सुधारों का असर हर घर-परिवार में स्पष्ट रूप से महसूस किया जा सके।

आम जनता को सीधी राहत
वित्त मंत्री ने कहा कि, 22 सितंबर से नवरात्रि के पावन अवसर पर ‘जीएसटी बचत उत्सव’ की शुरुआत की गई है। इस उत्सव के अंतर्गत आमजन के उपयोग की वस्तुओं पर उल्लेखनीय कमी की गई है। इसमें हेयर ऑयल, साबुन, शैम्पू, इलेक्ट्रिकल एवं इलेक्ट्रॉनिक सामान, साइकिल, छोटी कारें, एयर कंडीशनर, टीवी, ट्रैक्टर जैसी कई घरेलू वस्तुएँ शामिल हैं। इन सभी पर आम जनता को सीधी राहत दी जा रही है।

वित्त मंत्री ने अधिकारीयों को दिया निर्देश
उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया कि, वे बाजारों में भ्रमण के दौरान व्यापारी बंधुओं को दरों में कमी की पूरी जानकारी दें और उपभोक्ताओं से सीधा संवाद स्थापित करें। उन्हें यह समझाना आवश्यक है कि जीएसटी दरों में कटौती से वस्तुओं के दाम घटे हैं और यह राहत उपभोक्ताओं तक पहुँचना ही इस सुधार का उद्देश्य है।

जनसामान्य के जीवन स्तर को सुधारने का प्रयास
वित्त मंत्री चौधरी ने कहा कि, जीएसटी बचत उत्सव केवल एक औपचारिक पहल नहीं है, बल्कि यह जनसामान्य के जीवन स्तर को सुधारने का एक ठोस प्रयास है। यह पहल राज्य की अर्थव्यवस्था को गति देगी, उपभोक्ताओं का विश्वास बढ़ाएगी और व्यापार को भी प्रोत्साहित करेगी।

22 सितंबर से ये प्रावधान पूरे देश में लागू
उल्लेखनीय है कि, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 15 अगस्त को लाल किले से राष्ट्र को संबोधित करते हुए जीएसटी दरों में कटौती और सरलीकरण की घोषणा की थी। इसके पश्चात् जीएसटी कौंसिल की 56वीं बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार 22 सितंबर से ये प्रावधान पूरे देश में लागू हो चुके हैं।

 


Tags:    

Similar News