स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार: दो जगहों पर पुलिस की रेड में 6 आरोपी गिरफ्तार, आपत्तिजनक सामग्री भी जब्त

दुर्ग के स्मृतिनगर में पुलिस ने दो स्पा सेंटरों पर छापेमारी कर देह व्यापार का भंडाफोड़ किया। छह आरोपी गिरफ्तार, मामला PITA एक्ट के तहत दर्ज।

By :  Ck Shukla
Updated On 2025-10-25 13:56:00 IST

स्पा सेंटर में की गई छापेमारी से 6 आरोपी गिरफ्तार

दुर्ग। स्मृतिनगर थाना क्षेत्र के जुनवानी इलाके में संचालित Le Wellness Spa and Salon एवं Lorenzo Spa में पुलिस ने देह व्यापार की सूचना पर दबिश दी। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने दोनों स्पा सेंटर से संचालक, मैनेजर और ग्राहकों सहित छह लोगों को आपत्तिजनक स्थिति में गिरफ्तार किया है। मौके से बड़ी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री, रजिस्टर और अन्य दस्तावेज जब्त किए गए।

मुखबिर से मिली जानकारी के बाद दिनांक 24 अक्टूबर को उप पुलिस अधीक्षक IUCAW दुर्ग के नेतृत्व में महिला थाना एवं चौकी स्मृतिनगर पुलिस की संयुक्त टीम ने यह कार्रवाई की। सूचना थी कि इन स्पा सेंटरों में मसाज के नाम पर बाहरी महिलाओं से देह व्यापार कराया जा रहा है। टीम ने पॉइंटर की निशानदेही पर दोनों स्पा में एक साथ दबिश दी और वहां आपत्तिजनक गतिविधियां होती पाई गईं।

जब्त सामग्री:
देह व्यापार से संबंधित आपत्तिजनक सामग्री, कंडोम के पैकेट, ग्राहकों की जानकारी वाला रजिस्टर, नकदी और अन्य सामान पुलिस द्वारा जप्त किए गए है।


गिरफ्तार आरोपी:
1. धनेश्वर सेन, पिता कृष्ण सेन (33), निवासी सुपेला (Le Wellness Spa का संचालक)
2. पवन पांडे, पिता राज पांडे (40), निवासी भिलाई-3 (Lorenzo Spa का मैनेजर)
3. अब्बास अली, पिता हुकुम मियाँ (43), निवासी सुपेला
4. रचित दास, पिता लेट प्रदीप दास (30), निवासी प्रगति नगर
5. संतोष कुमार, पिता लक्ष्मण प्रसाद (38), निवासी सुपेला
6. गौरव कोठारी, पिता किशोरी लाल कोठारी (36), निवासी नेहरू नगर


सभी आरोपियों को अनैतिक देह व्यापार (निवारण) अधिनियम, 1956 की धारा 3, 4, 5 और 7 के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर अदालत में पेश किया गया है। स्पा में कार्यरत महिला स्टाफ ,ग्राहक आपतिजनक अवस्था मंप मिले जिनके विरुद्ध माननीय सर्वोच्च न्यायालय के दिशा निर्देशो का पालन करते हुए उक्त के विरूद्ध PITA एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

पुलिस टीम का योगदान
इस कार्रवाई में उप पुलिस अधीक्षक भारती मरकाम, उप निरीक्षक गुरविंदर सिंह संधू, सहायक उप निरीक्षक संगीता मिश्रा एवं अन्य पुलिस कर्मियों की भूमिका सराहनीय रही।

कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी
पुलिस ने कहा है कि इस तरह के अवैध स्पा और मसाज सेंटरों पर कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। नागरिकों से अपील की गई है कि इस तरह की गतिविधियों की जानकारी तुरंत पुलिस को दें, ताकि शहर में नैतिक अपराधों पर अंकुश लगाया जा सके।

Tags:    

Similar News