विकास की नई मिसाल-सेवा के 2 साल: धरसीवा विधायक अनुज शर्मा का दावा- दो साल में क्षेत्र में कराए 240 करोड़ के काम
धरसीवां क्षेत्र के विधायक अनुज शर्मा ने अपने दो साल के कार्यकाल में क्षेत्र के लिए कराए गए कामों को लेकर विभागवार ब्योरा जारी किया है।
विधायक अनुज शर्मा
सूरज सोनी- खरोरा। राजधानी रायपुर से लगते विधानसभा क्षेत्र धरसीवां के विधायक अनुज शर्मा का दावा है कि, उन्होंने अपने दो साल के कार्यकाल में 240 करोड़ के काम कराए हैं। वे प्रदेश के पहले विधायक हैं, जिन्होंने लगातार दो वर्षों से अपने विकास कार्यों का विभागवार, मदवार और निधिवार विस्तृत वार्षिक रिपोर्ट कार्ड सार्वजनिक किया है। सुशासन का यह मॉडल न सिर्फ जनता का विश्वास बढ़ाता है, बल्कि राजनीतिक जीवन में पारदर्शिता और उत्तरदायित्व की मिसाल भी प्रस्तुत करता है।
पिछले दो वर्षों में धरसीवा में कुल मिलाकर लगभग ₹400 करोड़ के विकास कार्य क्रियान्वित हुए हैं। यह अभूतपूर्व निवेश क्षेत्र की बदलती प्राथमिकताओं, मजबूत नेतृत्व और योजनाओं के तेज़ क्रियान्वयन का प्रमाण है। इस वर्ष ही विधायक अनुज शर्मा ने ₹240 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का रिकॉर्ड स्थापित किया है। 'विकास की नई मिसाल — सेवा के 2 साल' शीर्षक से जारी विकास रिपोर्ट कार्ड 2024&25 यह दर्शाता है कि धरसीवा में विकास अब तेज़ गति से आगे बढ़ रहा है।
शिक्षा विभाग — ₹2 करोड़ 24 लाख
नए स्कूल भवन, शौचालय, अतिरिक्त कक्ष, विज्ञान प्रयोगशालाएँ और स्मार्ट सुविधाएँ स्थापित की गईं। इससे धरसीवा में बच्चों को गुणवत्तापूर्ण तकनीक-सक्षम और आधुनिक शिक्षा का आधार मिला है।
स्वास्थ्य विभाग — उन्नयन और विस्तार
धरसीवा अस्पताल को 50 अत्याधुनिक बिस्तरों के साथ उन्नत किया गया। माँढर में आयोजित विशाल स्वास्थ्य शिविरों के माध्यम से जांच परामर्श और उपचार सेवाओं का बड़ा विस्तार हुआ जिससे आम नागरिक तक सुलभ और गुणवत्ता आधारित चिकित्सा सहायता पहुँची।
सड़कों का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य-
क्षेत्र में यातायात सुगमता सुरक्षा तथा बेहतर कनेक्टिविटी सुनिश्चित करने हेतु सड़कों के चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण के व्यापक कार्य किए जा रहे हैं। विधायक निधि प्राधिकरण एवं मंडी बोर्ड निधि के माध्यम से क्षेत्र में कुल 11 किलोमीटर सीसी रोड का निर्माण कराया जा रहा है।
- पीडब्ल्यूडी विभाग के माध्यम से निर्माण कार्य&लोक निर्माण विभाग द्वारा क्षेत्र में लगभग 65 किलोमीटर सड़कों का निर्माण एवं उन्नयन कार्य कराया गया।
लोक निर्माण विभाग ₹62 करोड़ 17 लाख
- सड़कों पुल-पुलियों लिंक रोड और नगरीय कनेक्टिविटी में रिकॉर्ड निवेश हुआ।
- केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी जी से विशेष मुलाकात कर सांकरा–धनेली अंडरपास परियोजना की स्वीकृति प्राप्त की गई—जो धरसीaवा के यातायात सुरक्षा और विकास का निर्णायक मोड़ है।
जल संसाधन विभाग — ₹23 करोड़ 74 लाख
सिंचाई क्षेत्र में उल्लेखनीय बढ़त &पिछले वर्ष की तुलना में 250 हेक्टेयर सिंचित रकबे की अतिरिक्त बढ़त दर्ज की गई है। आगामी वर्ष में इसे और विस्तार देते हुए 500 हेक्टेयर अतिरिक्त रकबा सिंचाई के दायरे में लाने का लक्ष्य प्रस्तावित है।
- स्टॉप डैम नहर पुनरोद्धार और पेयजल व्यवस्था ने सिंचाई क्षमता को कई गुना बढ़ाया है इससे किसानों और गांवों को दीर्घकालिक जल सुरक्षा मिली और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को नई दिशा मिली।
विकास सिर्फ़ वादा नहीं धरसीवा की पहचान है
इसी सोच के साथ अनुज शर्मा ने सभी निधियों का इष्टतम उपयोग कर 9 करोड़ 38 हजार रुपए की भारीभरकम राशि क्षेत्र की जनता के लिए विकास में खर्च की गई। विधायक निधि ,C.S.R. FUND, और D.M.F. जिसमे खनिज प्रभावित क्षेत्रों में स्वास्थ्य शिक्षा और आधारभूत संरचना के संवर्धन में यह राशि उपयोग हुई।
- महिला सशक्तिकरण हेतु अनोखा पहल&मितानीनों के अद्भुत समर्पण मानवीय सेवा और निष्ठा को सम्मानित करते हुए यह संदेश दिया गया कि स्वास्थ्य पोषण और जनजागरूकता की असली धुरी वही हैं।
- धार्मिक जागरण और सामजिक सद्भाव से २६ किलोमीटर की भव्य कांवड़ यात्रा-अनुज शर्मा ने स्वयं जनमानस के साथ पैदल कांवड़ यात्रा चरोदा की पवित्र धरती से प्रारंभ करके सोमनाथ के दिव्य द्वार तक यात्रा पूरा कर सामाजिक एकता नैतिक साहस सामधार्मिक जागरण और सामाजिक सद्भाव का नया अध्याय लिख दिया।
- क्षेत्र में अपराध पर पूरी तरह कंसा नकेल - कानून-व्यवस्था को मजबूत करने के लिए इन अपराधियों के खिलाफ निर्णायक कदम उठाए गए और सामाजिक संदेश देने हेतु उनके जुलूस निकालकर पूरे क्षेत्र में यह स्पष्ट कर दिया गया कि धरसीवा में अपराध अव्यवस्था और गुंडागर्दी को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
- राजनीतिक मतभेदों से ऊपर उठकर मानवीय मूल्यों को प्राथमिकता&सच्चा नेतृत्व केवल निर्णयों से नहीं बल्कि संवेदनशीलता से पहचाना जाता है। यह वह क्षण था जब प्रतिद्वंद्वी के पारिवारिक सदस्य के असमय निधन पर तत्काल सभी विजय-जलूस और उत्सव कार्यक्रमों को स्थगित कर राजनीतिक मतभेदों से ऊपर उठकर मानवीय मूल्यों को प्राथमिकता दिया।
जनता के दुख में शामिल होकर जन्मदिन का उत्सव स्थगित किया
क्षेत्र में एक बड़े हादसे की खबर मिलते ही अपने जन्मोत्सव का आयोजन रोक देना—यह निर्णय केवल औपचारिकता नहीं था बल्कि जनता के दर्द को अपना दर्द समझने का सजीव प्रमाण था। पिछले वर्ष के ₹156 करोड़ की तुलना में इस वर्ष लगभग ₹80 करोड़ की वृद्धि ने यह स्पष्ट कर दिया है कि धरसीवा में विकास की रफ्तार अभूतपूर्व है। योजनाओं का दायरा निवेश और सुविधाएँ—तीनों तेजी से विस्तारित हुए हैं। उनके नेतृत्व में खरोरा चरौदा ही नहीं बल्कि पूरे धरसीवा की तस्वीर बदल चुकी है।
प्रशासनिक दक्षता से विकास में आई तेजी
जहाँ कभी बुनियादी सुविधाओं की कमी टूटी सड़कों सीमित स्वास्थ्य सेवाओं और धीमी परियोजनाओं की छाया क्षेत्र पर हावी रहती थी। आज वहीं धरसीवा आधुनिक सुविधाओं मजबूत सड़कों बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं और तेज़ प्रशासनिक दक्षता का परिचय दे रहा है। पहले की तस्वीर संघर्ष की थी आज की तस्वीर आत्मविश्वास और विकास की है। खरोरा में नगरीय सुविधाएँ मजबूत हुईं, चरौदा में यातायात और आधारभूत संरचना सुधरी और ग्रामीण धरसीवा में सिंचाई व पेयजल समाधान ने किसानों का भविष्य सुरक्षित किया।धरसीवा आज तेज़ विकास पारदर्शी शासन और जन-केन्द्रित प्रशासन का उभरता हुआ मॉडल बनकर सामने आया है।
अभी तो यह शुरुआत : शर्मा
अपने संकल्प को दोहराते हुए विधायक अनुज शर्मा ने कहा—हमारा लक्ष्य बिल्कुल स्पष्ट है — हर गांव तक विकास हर परिवार तक सुविधा और हर युवा तक अवसर। 240 करोड़ से ज़्यादा का विकास सिर्फ शुरुआत है—आने वाले वर्षों में धरसीवा को और भी नई ऊँचाइयों पर ले जाने वाले बड़े कार्य किए जाएंगे। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में विधायक अनुज शर्म, जिला पंचायत उपाध्यक्ष संदीप यदु, जनपद पंचायत अध्यक्ष शकुंतला ढिलेन्द्र सेन, उपाध्यक्ष दिनेश खुटे, सुमित सेन, सुरेंद्र वर्मा, सहित कार्यकर्तागण व मीडिया के साथी उपस्थित रहे|