धमतरी में दर्दनाक हादसा: ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से नाबालिग की मौत, चालक पर उठे सवाल
धमतरी जिले के भखारा थाना क्षेत्र में ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से 16 वर्षीय नाबालिग की मौत हो गई। वह धान ढुलाई के दौरान हादसे का शिकार हुआ।
पुलिस थाना भखारा जिला धमतरी
यशवंत गंजीर- कुरुद। छत्तीसगढ़ के धमतरी के भखारा थाना क्षेत्र से एक 16 साल के नाबालिग की ट्रैक्टर ट्राली में दबकर मौत हो गई। घटना तब घटी जब युवक हार्वेस्टर में धान कटाई के लिए अनाज को ले जा रहा था। वह टैक्टर में सवार होकर राईस मिल के करीब गड़ाहीह खार की ओर जा रहा था।
मिली जानकारी के अनुसार, मृतक युवक की पहचान ऐश्वर्य कुमार पिता कुशल साहू उम्र 16 वर्ष के रूप में हुई है। बता दें कि, युवक भखारा थाना अंतर्गत ग्राम पचपेड़ी का निवासी था। जो शुक्रवार शाम तकरीबन 4 बजे अपने घर के हार्वेस्टर मशीन के पीछे धान ढुलाई कार्य मे लगे ट्रैक्टर-ट्राली में सवार होकर आना जाना कर रहा था।
तो ऐसे हुआ हादसा
इस दिन युवक का हार्वेस्टर गड़ाहीह-रामपुर मार्ग के पास स्थित एक राईस मिल के समीप धान कटाई का कार्य कर रहा था। जिसमे कटे हुए धान (अनाज) को किसान के घर तक सप्लाई करने एक ट्रैक्टर ट्राली भी लगा हुआ था। जिसमे सवार होकर वह भी आना-जाना कर रहा था। इसी दौरान मेड़ पार करते ट्रैक्टर में लगा ट्राली पलट गया और ट्रैक्टर में सवार नाबालिग ऐश्वर्य उसकी चपेट में आकर घायल हो गया।
दूसरे खेतो के मजदूर ट्राली पलटते देख दौड़ पड़े
ग्रामीणों ने बताया कि, घटना के समय आस-पास अन्य खेतो में काम कर रहे मजदूरों ने ट्राली पलटते देख दौड़कर घटना स्थल पहुंचकर ट्राली में दबे नाबालिग को खींचकर बाहर निकाला और परिजनों को सूचना दी। जिसे ईलाज के लिए तत्काल मसीही अस्पताल धमतरी लाया गया। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद ऐश्वर्य को मृत घोषित कर दिया। जिसे पोस्टर्माटम के लिए जिला चिकित्सालय में रिफर किया गया। इधर अस्पताल चौकी में मामला पंजीबद्ध कर शव का पोस्टमार्टम करा जांच पंजी भखारा थाना भेजा जा रहा है।
नाबालिग के मौत पर उठ रहे है सवाल
इस पूरे घटनाक्रम में मृतक के पिता कुशल साहू का बयान दर्ज कर पुलिस ने पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया है। वहीं घटना कैसे घटित हुई इस बारे मे कोई भी खुलकर नही बोल रहा है। मृतक के पिता सिर्फ इतना बता पा रहा है कि, उनके बेटे की ट्राली में दब जाने से मौत हो गई। जिसकी जानकारी होने पर घटना स्थल से बेटे को उठाकर ईलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने इसे मृत घोषित कर दिया।
मामले की तफ्तीश में जुटी पुलिस
इस मामले में लोगो ने कहा कि, नाबालिग स्वयं ट्रैक्टर चला रहा था और ट्राली पलटने लगी तो डरकर वह ट्रैक्टर से कूद गया और इस हादसे में अपनी जान गंवा बैठा। वहीं कुछ लोगो का कहना है कि, यदि नाबालिग सिर्फ ट्रैकटर में सवार था तो चालक कौन था और घटना के समय वह कहां गायब हो गया। यदि कोई चालक नही था, तो ट्रैक्टर मालिक ने कैसे एक नाबालिग को ट्रैक्टर चलाने के लिए दे दिया। बहरहाल नाबालिग की मौत पर सस्पेंस बनी हुई है और पुलिस अब आगे की जांच कार्रवाई में जुट गई है।