अरनपुर आईईडी ब्लास्ट मामले में NIA का बड़ा एक्शन: दंतेवाड़ा- सुकमा समेत 12 ठिकानों पर मारी रेड, कैश और दस्तावेज जब्त
अरनपुर आईईडी ब्लास्ट मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र के दंतेवाड़ा और सुकमा जिलों में 12 स्थानों पर छापेमारी की।
NIA रेड
पंकज भदौरिया- दंतेवाड़ा। अरनपुर आईईडी ब्लास्ट मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र के दंतेवाड़ा और सुकमा जिलों में 12 स्थानों पर छापेमारी की। यह हमला 26 अप्रैल 2023 को दंतेवाड़ा जिले के अरनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पेडका के पास, CPI (माओवादी) की दारभा डिवीजन कमेटी द्वारा किया गया था।
यह कार्रवाई वर्ष 2023 में हुए एक आईईडी ब्लास्ट और घातक हमले के मामले में की गई, जिसे प्रतिबंधित संगठन CPI (माओवादी) के सशस्त्र कैडरों द्वारा अंजाम दिया गया था। ये छापे इस मामले RC-07/2024/NIA/RPR (अरनपुर आईईडी ब्लास्ट केस) में नामजद आरोपियों/ संदिग्धों के ठिकानों पर किए गए। दंतेवाड़ा के अरनपुर सरपंच और नहाड़ी गांव में चंदा नामक युवक के यहाँ एजेंसी ने रेड मारी है। वहीं पालनार में टूकनु नामक के घर से नगद राशि और कुछ दस्तावेज बरामद किया गया है।
तलाशी में मिली कैश, हाथ से लिखे दस्तावेज और रसीद पुस्तिकाएं
तलाशी कार्रवाई में एनआईए को कई महत्वपूर्ण और आपत्तिजनक सामग्री मिली है। जिनमें नकद राशि, हाथ से लिखे दस्तावेज और रसीद पुस्तिकाएं हैं। जिनका उपयोग माओवादी संगठन द्वारा लेवी वसूली में किया जाता था। जांच में पता चला है कि, सभी संदिग्ध इस हमले को अंजाम देने में सीधे तौर पर शामिल CPI (माओवादी) कैडरों से जुड़े थे। एनआईए इस मामले की जांच जारी रखे हुए है। अब तक इस केस में दो चार्जशीट दाखिल की जा चुकी हैं और 27 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।