आ रहा 'मोंथा' तूफान: 50 किमी. प्रतिघंटा की रफ्तार से चलेगी हवा, बस्तर में होगी भारी बारिश

अति प्रबल होने वाले चक्रवाती तूफान मोंथा के असर से मंगलवार को बस्तर के कुछ इलाकों में भारी से अतिभारी बारिश की संभावना है।

Updated On 2025-10-28 09:40:00 IST

File Photo 

रायपुर। अति प्रबल होने वाले चक्रवाती तूफान मोंथा के असर से मंगलवार को बस्तर के कुछ इलाकों में भारी से अतिभारी बारिश की संभावना है। इसका असर बुधवार को रायपुर समेत मध्य इलाके में 50 किमी की तेज गति वाली हवा और बादल के रूप में रह सकता है। तूफान के जाने और बादल छंटने के बाद ठंड की वापसी हो सकती है।

आने वाले तूफान के असर से तूफान छत्तीसगढ़ का मौसम बदलने की संभावना बन गई है। खासकर बस्तर के कुछ इलाकों में मंगलवार को इसके प्रभाव से भारी बारिश हो सकती है। इस दौरान वहां 60 किमी प्रति घंटे की गति से तेज हवा चलती है। चक्रवात के आगे बढ़ने पर प्रभाव 29 अक्टूबर को मध्य और दक्षिण छत्तीसगढ़ हो सकता है। इसके असर से यहां भी हवा अपनी गति बढ़ा सकती है।

नवंबर की शुरुआत में ठंड बढ़ सकती है
इधर, पिछले चौबीस घंटे में राज्य में बारिश की गतिविधि कम रही है। शहर में दिन में बादल छंटने की वजह से तेज धूप ने अपना असर दिखाया। रायपुर का पारा 32.5 डिग्री सेल्सियस था जो राज्य में सबसे अधिक था। रवि-सोमवार की दरम्यानी रात न्यूनतम तापमान में थोड़ी गिरावट आई। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि इस चक्रवात के आगे बढ़कर कमजोर होने के बाद नवंबर की शुरुआत से राज्य में ठंड का प्रभाव बढ़ सकता है।

Tags:    

Similar News