सीएम साय का बलौदा बाजार दौरा: 194 करोड़ 79 लाख रुपये के विकास कार्यों की देंगे सौगात
सीएम विष्णु देव साय गुरुवार को बलौदा बाजार जिले के दौरे पर रहेंगे। उनके दौरे से पहले कलेक्टर दीपक सोनी ने कार्यक्रम स्थल में तैयारियों का जायजा लिया।
सीएम साय का बलौदा बाजार को 194 करोड़ 79 लाख रुपये के विकास कार्यों की देंगे सौगात
कुश अग्रवाल- बलौदा बाजार। छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय गुरुवार को बलौदा बाजार जिले के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे कई विकास कार्यों की बड़ी सौगात देंगे। वहीं सीएम साय 194 करोड़ से अधिक के कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन भी करेंगे। दौरे से पहले जिले के कलेक्टर दीपक सोनी ने कार्यक्रम स्थल में तैयारियों का जायजा लिया। साथ ही बचे व्यवस्थाओं को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए।
सीएम विष्णु देव साय सुहेला के दुर्गोत्सव मैदान में पहुँचकर जिले को 194 करोड़ 79 लाख रुपये के विकास कार्यों की सौगात देंगे। सुहेला में विशाल लोकार्पण और भूमिपूजन कार्यक्रम होगा। 41.91 करोड़ के 94 कार्यों का लोकार्पण और 152.87 करोड़ के 80 कार्यों का भूमिपूजन होगा। साथ ही 16 हजार हितग्राहियों को 5 करोड़ से अधिक की सामग्री और चेक वितरण भी किया जायेगा।
डिप्टी सीएम साव समेत कई मंत्री करेंगे शिरकत
डिप्टी सीएम अरुण साव कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा और कई सांसद बृजमोहन अग्रवाल,पूर्व विधायक शिवरतन शर्मा उपस्थित रहेंगे।