जीवनदायिनी महानदी की होगी सफाई: विधायक रोहित साहू की पहल पर राजिम रेस्ट हाऊस में हुई सर्वदलीय विशेष बैठक
राजिम में महानदी की सफाई को लेकर विधायक रोहित साहू द्वारा आयोजित सर्वदलीय बैठक में महानदी की सफाई पर सर्वदलीय बैठक हुई।
बैठक में चर्चा करते हुए विधायक रोहित साहू
श्यामकिशोर शर्मा- राजिम। छत्तीसगढ़ के राजिम में महानदी की सफाई को लेकर विधायक रोहित साहू द्वारा आयोजित सर्वदलीय बैठक में बुधवार को रेस्ट हाऊस में जनपद एवं ग्राम पंचायतो के स्थानीय जनप्रतिनिधि बड़ी संख्या में पहुंचे। इस दौरान रेस्ट हाऊस परिसर में लगाया गया पंडाल खचाखच भरा हुआ था। बैठक को लेकर उपस्थित लोगो में उत्सुकता साफ झलक रहा था।
विधायक श्री साहू ने कहा कि महानदी के हालात को देखते हुए हमने काफी पीड़ा महसूस किया सो इसकी सफाई के लिए आप सभी को आमंत्रित कर आपके राय जानने के लिए यह बैठक आयोजित किया गया है। विधायक श्री साहू ने कहा कि नदी की सफाई में आप सभी का सहयोग और सहमति जरूरी है। हमारा पवित्र उद्देश्य सफाई करना है। कहा कि आप सभी की उपस्थिति में सफाई के शुभारंभ अवसर पर गंगा मैया की पूजा अर्चना करेंगे। हर काम पारदर्शिता के साथ जनहित और राष्ट्रहित में करेंगे। कोई इनलिगल काम नही होगा। विधायक श्री साहू ने कहा कि राजिम और नवापारा के दोनो नगर पालिका तथा जनपद पंचायत फिंगेश्वर, अभनपुर और मगरलोड के माध्यम से नदी में सफाई का काम बहुत जल्द शुरू कराएंगे। इसके लिए एक समिति भी गठित करेंगे और वृहत रूप में सफाई अभियान को अंजाम दिया जाएगा।
बैराज निर्माण करने की घोषणा
उन्होंने आगे कहा कि, नदी में पड़े गाद, मलमा और कचरे को बाहर निकाला जाएगा। हम चाहते है कि महानदी का स्वरूप पहले जैसा हो। नदी में निर्मल धारा का प्रवाह निरंतर चले। बैठक के दौरान विधायक श्री साहू ने बताया कि यहां बैराज निर्माण भी किया जाएगा। इसका लाभ पूरे क्षेत्रवासियो को मिलेगा। खास बात यह है कि बैठक के दौरान सभी दलो के तथा सभी जाति, धर्म के लोग यहां मौजूद थे। विधायक रोहित साहू के इस पहल का सभी ने न केवल प्रशंसा किया बल्कि अभिनंदन भी किया।
अभनपुर विधायक इंद्रकुमार साहू ने की तारीफ
बैठक में मौजूद अभनपुर क्षेत्र के विधायक इंद्रकुमार साहू ने कहा कि राजिम विधायक रोहित साहू ने महानदी की सफाई- अभियान के लिए जो पहल किया है वास्तव में हम सबके लिए अच्छी बात है। इस सफाई अभियान में हम सारे लोग हाथ बटाएंगे और सफल बनाएंगे। पूर्व सांसद व राज्य भंडार गृह निगम के अध्यक्ष चंदूलाल साहू ने कहा कि नदियाँ हमारी विरासत हैं। यदि आज हम इनकी सुरक्षा नहीं करेंगे तो आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ जल उपलब्ध नहीं होगा। गाद 5-6 फीट जमा हुआ है। इसे निकालना है इसके लिए एनजीटी के परमिशन की जरूरत नही है।
सफाई अभियान में सभी की भागीदारी का लें संकल्प
पूर्व विधायक संतोष उपाध्याय ने कहा कि सफाई अभियान से गंदगी दूर होगी और महानदी फिर से अपनी पवित्रता और सुंदरता को प्राप्त कर सकेगा। सफाई अभियान में सभी की भागीदारी हो यह संकल्प लें।
इन पदाधिकारियों और लोगों ने रखी बात
बैठक में मौजूद नवापारा नगर पालिका अध्यक्ष ओमकुमारी-संजय साहू, राजिम नगर पंचायत के अध्यक्ष महेश यादव, नवापारा नगर पालिका के उपाध्यक्ष भूपेंद्र सोनी, नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष द्वय विजय गोयल, धनराज मध्यानी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सौरभ शर्मा, कांग्रेस नेता विकास तिवारी, डॉ रामकुमार साहू, जनपद के पूर्व अध्यक्ष द्वय पुष्पा-जगन्नाथ साहू, राघोबा महाड़िक, विधायक प्रतिनिधि संजय साहू, पार्षद नरोत्तम जुगु ठाकुर, अशोक मिश्रा, ब्रम्हदत्त शर्मा, योगेंद्र ठाकुर, पार्षद तुषार कदम, दयालु गाड़ा, तुकाराम कंसारी, नागेंद्र निषाद, दिनेश सांखला,सोमनाथ पटेल, इंद्रजीत महाड़िक ने बात रखी।
ये वरिष्ठ लोग रहे उपस्थित
बैठक के दौरान राजिम एसडीएम विशाल महाराणा, तहसीलदार मयंक अग्रवाल, सिंचाई विभाग के कार्यपालन अभियंता एस के बर्मन, सहित भाजपा गरियाबंद जिला अध्यक्ष अनिल चंद्राकर, भाजपा नेता राजू साहू, श्री राजीव लोचन मंदिर के सर्वराकार चंद्रभान सिंह ठाकुर, जनपद अध्यक्ष इंद्राणी- नेहरू साहू, राजिम नगर पंचायत के उपाध्यक्ष पूर्णिमा चंद्राकर, पार्षद टंकु सोनकर, पार्षद आकाश राजपूत, नवापारा नगर पालिका के पूर्व सभापति प्रसन्न शर्मा, कैलाश शुक्ला, राजिम ब्राम्हण समाज के अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा, राजिम भक्तिन माता समिति के अध्यक्ष लाला साहू, प्रदेश साहू संघ के वरिष्ठ नेता भुनेश्वर साहू, नवापारा मंडल अध्यक्ष नागेंद्र वर्मा, परदेशी राम साहू, भाजपा नेता मुकुंद मेश्राम, राजिम मंडल अध्यक्ष रिकेश साहू, जनपद उपाध्यक्ष सतीश यादव, जिला पंचायत सदस्य शिवांगी चतुर्वेदी, देवकी साहू, खुशी साहू, संजीव साहू, देवराज सांखला, किशोर साहू, देवा साहू, चौबेबांधा के सरपंच दुलीचंद आंडे, टुमेश साहू सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद थे।