200 से अधिक लोगों ने की घर वापसी: ईसाई धर्म छोड़कर मूल धर्म अपनाया, गांव के लोगों ने पैर धोकर किया स्वागत

कांकेर जिले में 200 से अधिक लोगों ने ईसाई धर्म छोड़कर मूल धर्म में घर वापसी की है। धर्मांतरण विवाद के बीच वापसी का सिलसिला जारी है।

Updated On 2026-01-18 13:25:00 IST

लोगों ने की घर वापसी 

गौरव श्रीवास्तव- कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में 200 से अधिक लोगों ने ईसाई धर्म छोड़कर मूल धर्म में घर वापसी की है। धर्मांतरण विवाद के बीच वापसी का सिलसिला जारी है। धर्मांतरण के खिलाफ जारी मुहिम का असर दिखा। ये सभी ग्रामीण पीढापाल क्षेत्र के रहने वाले हैं।

कांकेर जिले के ग्राम किरगापाटी के ग्रामीणों का आरोप है कि गांव में अवैध रूप से धर्मांतरण की गतिविधियां संचालित की जा रही हैं। इन गतिविधियों को रोकने की मांग को लेकर आज ग्रामीणों ने कांकेर थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों का कहना है कि ईसाई समुदाय के कुछ लोगों द्वारा गांव में धर्मांतरण कराया जा रहा है। 

मसीह समाज के लोगों पर पारंपरिक नियमों को पालन नहीं करने का आरोप
ग्राम सभा की अनुमति के बिना बाहरी व्यक्तियों द्वारा नियमित रूप से धार्मिक सभाएं आयोजित की जा रही हैं। आरोप है कि मसीह समाज के कुछ लोग गांव में निवास करते हुए ग्राम के पारंपरिक नियमों और नीतियों का पालन नहीं कर रहे हैं। जिससे गांव में तनावपूर्ण माहौल बन गया है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मामले जांच कर उचित कार्रवाई की मांग की है।

Tags:    

Similar News

ट्रक और कार में आमने-सामने भिड़त: घंटों तक फंसे रहे चालक, हालत गंभीर

पटेल- पुजारी चर्चा परिचर्चा सम्मेलन संपन्न: दोरला समाज ने 16 बिंदुओं पर सामाजिक प्रतिबंध लगाकर लिया संकल्प

धर्म- बीमारी और गरीबी के बीच फंसा आदिवासी परिवार: कुष्ठ रोग से पीड़ित होने की वजह से पंचायत ने गांव से किया बेदखल, अब मदद की दरकार

'मिशन कनेक्ट' से गाँव की चौपाल तक पहुँचा प्रशासन: कलेक्टर की अगुवाई में गाँव-गाँव पहुँच रहे अधिकारी, मौके पर हो रहा समस्याओं का समाधान

खुले सेफ्टिक टैंक में गिरने से बच्ची की मौत: टैंक तुड़वाकर नहीं कराया गया था सुरक्षित बंद, मकान मालिक के खिलाफ FIR दर्ज