खुले सेफ्टिक टैंक में गिरने से बच्ची की मौत: टैंक तुड़वाकर नहीं कराया गया था सुरक्षित बंद, मकान मालिक के खिलाफ FIR दर्ज
राजधानी रायपुर से एक दिल दहला देने वाला सामने आया था। जहां पंडरी थाना क्षेत्र में ओपन टॉयलेट में गिरने से एक पांच साल की मासूम की मौत हो गई थी।
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक दिल दहला देने वाला सामने आया था। जहां पंडरी थाना क्षेत्र में ओपन टॉयलेट में गिरने से एक पांच साल की मासूम की मौत हो गई थी। इस मामले में मकान मालिक की लापरवाही सामने आई है। जो सेफ्टिक टैंक असुरक्षित तरीके से बोरी से ढका था। सेफ्टिक टैंक तुड़वाकर सुरक्षित बंद नहीं कराया गया था। इस हादसे के बाद मकान मालिक जीवन लाल कुर्रे के खिलाफ FIR दर्ज कर लिया गया है।
बताया जा रहा है, मासूम अपनी नानी के साथ टॉयलेट करने गई थी। इस दौरान मासूम खुले टॉयलेट के अंदर दौड़ते हुए चली गई और बोरी में ढके गड्ढे में पैर पड़ने से मासूम की टॉयलेट के अंदर गिरने से मौत हो गई। घटना शनिवार दोपहर एक बजे की है। गोबरा नवापारा, कुर्रा पटेवा निवासी एलन महिलांग की बेटी रिया (5) की खुले टॉयलेट में गिरने से मौत हुई है। पुलिस को जो जानकारी मिली है, उसके मुताबिक रिया अपनी मां साधना के साथ अपनी मौसी की गोद भराई के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आई थी।
टॉयलेट को तोड़कर बच्ची को बाहर निकाल था
परिजनों ने पुलिस को बताया है कि, मूलतः बलौदाबाजार निवासी कमलेश धृतलहरे जो एलन का साढू है, कमलेश पंडरी में शीतला मंदिर के पास सतनामीपारा में जीवन लाल कुर्रे के मकान में किराए से रहता है। कमलेश की पत्नी गर्भवती है, जिसका शनिवार को गोद भराई का कार्यक्रम था। इसीलिए साधना अपनी छोटी बहन के यहां आई थी। रिया के नहीं मिलने पर परिजनों ने उसकी पतासाजी की। काफी पतासाजी करने के बाद भी रिया के नहीं मिलने पर उसकी नानी ने रिया के टॉयलेट जाने की जानकारी दी। इसके बाद परिजन रिया की तलाश करते हुए ओपन टॉयलेट में देखने के लिए गए। बच्ची के टॉयलेट के अंदर गिरे होने की जानकारी मिलने पर परिजनों ने टॉयलेट को तोड़कर बच्ची को बाहर निकाल और अस्पताल लेकर गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सफाई कराने टॉयलेट खुलवाया था
टॉयलेट जाम होने की वजह से जीवन ने सफाई करवाने टॉयलेट को खुलवाया है। जहां टॉयलेट खुलवाया है, वहीं एक और सार्वजनिक टॉयलेट है। टॉयलेट लगने पर रिया अपनी नानी के साथ टॉयलेट करने गई। जानकारी नहीं होने पर रिया ओपन टॉयलेट के अंदर घुस गई और बोरी में ढके गट्टे के अंदर गिर गई।
दो घटना में तीन बच्चों की हो चुकी है मौत
वर्ष 2024 नवंबर में तथा अप्रैल 2025 में इस तरह की दो घटनाओं में तीन बच्चों की मौत हुई थी। पहली घटना 11 नवंबर 2024 को हुई थी, जिसमें रायपुर के सरकारी स्कूल के पास 2 बच्चे जो रिश्ते में मौसेरे भाई सत्यम (8) तथा आलोक (7) खेलते-खेलते सड़क किनारे बने पानी से भरे गड्ढे में गिर गए। गद्दे की गहराई ज्यादा होने के कारण वे बाहर नहीं निकल पाए और डूबने से उनकी मौत हो गई। एक अन्य घटना में 13 अप्रैल 2025 को ईडब्ल्यूएस कॉलोनी गुलमोहर पार्क, रामनगर में हुई थी। निगम की ओर से खोदे गए गड्ढे में 3 बच्चे गिर गए थे। इसमें से एक बच्चे की मौत हो गई थी, जबकि स्थानीय लोगों की मदद से दो बच्चों को किसी तरह सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था।