रेलवे ट्रैक पर मिली सिरकटी लाश का खुलासा: पत्नी ने मामा और दो सुपारी किलरों संग रची थी हत्या की साजिश, पुलिस ने किया गिरफ्तार

बलौदाबाजार जिले के हथबंद-भाटापारा रेलवे लाइन पर मिले बिना सिर के युवक के शव के अंधेकत्ल का पुलिस ने खुलासा किया।

Updated On 2026-01-18 15:29:00 IST

पुलिस की गिरफ्त में चार आरोपी

कुश अग्रवाल- बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के हथबंद-भाटापारा रेलवे लाइन पर मिले बिना सिर के युवक के शव के अंधेकत्ल मामले का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा कर दिया है। इस जघन्य हत्या की साजिश मृतक की पत्नी ने अपने मामा और दो सुपारी किलरों के साथ मिलकर रची थी। पुलिस ने इस मामले में कुल 04 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

दरअसल, 13 जनवरी 2026 को थाना हथबंद पुलिस को सूचना मिली थी कि, रेलवे अपलाइन खंबा नंबर 771/23-25 के पास एक अज्ञात पुरुष का बिना सिर का शव पड़ा हुआ है। शव की उम्र लगभग 30 वर्ष आंकी गई थी। प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हो गया था कि, युवक की हत्या कर पहचान छुपाने के उद्देश्य से उसका सिर अलग कर कहीं और फेंका गया है। मृतक ने हल्के नीले रंग की जींस पहनी हुई थी और उसके दाहिने हाथ की कलाई पर अंग्रेजी में 'G.K. JOSHI' लिखा हुआ था। थाना हथबंद में मर्ग क्र. 03/2026 दर्ज कर अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्र. 20/2026 धारा 103(1), 238 बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया।

शव की पहचान बनी चुनौती
शव की पहचान के लिए पुलिस ने 80 जवानों की टीम के साथ लगभग 4 किलोमीटर क्षेत्र में सघन खोजबीन की, लेकिन सिर नहीं मिला। इसके बाद आसपास के गांवों में मुनादी कराई गई, सोशल मीडिया, व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से हुलिया प्रसारित किया गया और सीसीटीवी फुटेज और साइबर तकनीकी विश्लेषण किया गया। लगातार प्रयासों के बाद 4 दिन में शव की पहचान गैस कुमार जोशी (39 वर्ष), निवासी ग्राम भोथीडीह, जिला बेमेतरा के रूप में हुई।

पत्नी निकली हत्या की मास्टरमाइंड
जांच में सामने आया कि, मृतक अपनी पत्नी कुसुम जोशी के साथ लगातार झगड़ा, मारपीट और अमानवीय व्यवहार करता था। इससे परेशान होकर कुसुम ने अपने मामा राजेश भारती और दो सुपारी किलरों दारासिंह अनंत और करन अनंत के साथ मिलकर पति की हत्या की साजिश रची। आरोपियों ने पहले भी हत्या की कोशिश की थी, लेकिन असफल रहे। बाद में 40,000 रुपये की सुपारी देकर हत्या की योजना बनाई गई।


पार्टी के बहाने बुलाकर की हत्या
घटना के दिन मृतक को पार्टी के बहाने ग्राम दरचुरा बुलाया गया। वहां उसे जमकर शराब पिलाई गई। नशे में बेहोश होने पर उसकी बेरहमी से पिटाई की गई और फिर कार से रेलवे लाइन के पास ले जाकर धारदार तलवार से गला काट दिया गया। इसके बाद शव का धड़ रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया गया और सिर को ग्राम डिग्गी में जमीन खोदकर दबा दिया गया।

पुलिस को मिला इनाम
इस अंधेकत्ल का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने 5000 रुपये का इनाम देने की घोषणा की है। पुलिस ने आरोपियों से घटना में प्रयुक्त कार, तलवार, मोबाइल और अन्य साक्ष्य जब्त कर लिए हैं।

Tags:    

Similar News

ट्रक और कार में आमने-सामने भिड़त: घंटों तक फंसे रहे चालक, हालत गंभीर

पटेल- पुजारी चर्चा परिचर्चा सम्मेलन संपन्न: दोरला समाज ने 16 बिंदुओं पर सामाजिक प्रतिबंध लगाकर लिया संकल्प

धर्म- बीमारी और गरीबी के बीच फंसा आदिवासी परिवार: कुष्ठ रोग से पीड़ित होने की वजह से पंचायत ने गांव से किया बेदखल, अब मदद की दरकार

'मिशन कनेक्ट' से गाँव की चौपाल तक पहुँचा प्रशासन: कलेक्टर की अगुवाई में गाँव-गाँव पहुँच रहे अधिकारी, मौके पर हो रहा समस्याओं का समाधान