बच्चों से बेरहमी: खेत से मटर तोड़कर खाने पर हाथ-पैर बांधकर पीटा

बलरामपुर के ग्राम लडुवा में खेत से मटर तोड़कर खाने पर दो बच्चों को तालिबानी सजा दे दी गई। खेत मालिक ने दो सात वर्षीय बच्चों के हाथ पैर बांधकर उनकी पिटाई की।

Updated On 2026-01-07 12:02:00 IST

 खेत से मटर तोड़कर खाने पर हाथ-पैर बांधकर बच्चों की पिटाई

राजपुर। खेत से मटर तोड़कर खाने पर दो बच्चों को तालिबानी सजा दे दी गई। खेत मालिक ने दो सात वर्षीय बच्चों के हाथ पैर बांधकर उनकी पिटाई की। बच्चों से मारपीट की घटना का वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया है। इधर घटना के बाद बच्चे के पिता ने भी पुलिस से शिकायत की है जिसके बाद पुलिस ने जांच उपरांत अपराध दर्ज कर लिया है और घटना की जांच चल रही है।

बताया जा रहा है कि, विकासखंड के ग्राम लडुवा में रहने वाले 7 साल के दो बच्चे गांव के ही कपिल के खेत से अक्सर मटर तोड़कर खा लेते थे। चंचल स्वभाव के बच्चे खेल खेल में खेत से मटर तोडकर खाते थे लेकिन बच्चों के मटर खाने की बात खेत मालिक को इतनी बुरी लगी की उसने दोनों बच्चों को पकड़कर बंधक बना लिया और उनके साथ बेरहमी से मारपीट की। मारपीट की यह घटना 4 जनवरी की बताई जा रही है।

एक बच्चा आरोपी का पड़ोसी है जबकि दूसरा बच्चा उसका रिश्तेदार है
बताया जा रहा है कि, मटर तोड़कर खाने से नाराज कपिल ने पकड़ लिया और उन्हें बंधक बनाकर अपने घर ले गया जहां घर के आंगन में ही उसने दोनों बच्चों के हाथ पैर बांध दिए और उनकी जमकर पिटाई की इस दौरान उनका वीडियो भी बनाया गया। मासूम बच्चों से की गई इस बर्बरता का वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बच्चों के हाथ पैर बंधे है और जमीन पर पड़े हुए है। हैरानी कि बात तो यह है कि इनमें से एक बच्चा आरोपी का पड़ोसी है जबकि दूसरा बच्चा उसका रिश्तेदार ही है।

पिता ने दर्ज कराई शिकायत
मासूम बच्चों से मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस विभाग में भी हड़कंप मच गया है। एसपी वैभव बैंकर ने इस मामले की गंभीरता से जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए है। इधर बच्चे के पिता ने भी थाने में शिकायत दर्ज कराई है जिसके बाद पुलिस ने वायरल वीडियो और शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है। इसके साथ ही पुलिस ने आरोपी कपिल के खिलाफ बीएनएस की धारा 296, 351(2), 115(2), 127(2), 137(2) के तहत अपराध दर्ज किया है। थाना प्रभारी भारद्वाज सिंह ने बताया कि इस मामले में आरोपी के खिलाफ पिता की शिकायत पर अपराध दर्ज किया गया है और जाँच चल रही है।  

Tags:    

Similar News

अकलवारा में भागवत महापुराण का पंचम दिन: आचार्य बिरेंद्र चतुर्वेदी ने कहा - दान करने से धन की शुद्धि होती है

प्रेमिका ने प्रेमी के साथ मिलकर की चोरी: 15 लाख रुपए नगद और 4 किलो सोना ले उड़े, पांच लोग पकड़े गए

आंबेडकर हॉस्पिटल में क्रिटिकल हार्ट सर्जरी: पंपिंग क्षमता बच गई थी केवल 20%, पैरों की नस के माध्यम से बचाई गई जान