व्यापम लेगा 9 महीने में 28 परीक्षाएं: इनमें से 10 एंट्रेस टेस्ट, शेष भर्ती के लिए

व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा बुधवार को वर्ष 2026 के लिए कैलेंडर जारी किया गया। यह व्यापम का तीसरा कैलेंडर है।

Updated On 2025-10-16 08:39:00 IST

व्यापम भवन (फाइल फोटो)

रायपुर। व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा बुधवार को वर्ष 2026 के लिए कैलेंडर जारी किया गया। यह व्यापम का तीसरा कैलेंडर है। इसके पूर्व व्यापम द्वारा जारी अपने द्वितीय कैलेंडर में मार्च तक होने वाली परीक्षाओं की जानकारी दी गई थी। बुधवार को जारी कैलेंडर में अप्रैल से दिसंबर माह तक आयोजित होने वाली परीक्षाओं की तिथियां घोषित की गई हैं। मार्च से दिसंबर तक व्यापम 28 परीक्षाएं आयोजित करेगा। इनमें से 10 विभिन्न पाठ्यक्रम के लिए आयोजित होने वाली भर्ती परीक्षाएं हैं। शेष 18 परीक्षाओं के जरिए विभिन्न विभागों में नियुक्ति की जाएगी। वहीं, मार्च तक व्यापम 7 परीक्षाएं आयोजित करेगा। इस तरह से 2026 में व्यापम द्वारा 35 परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी।

तीन तिथियां आरक्षित
व्यापम द्वारा परीक्षाओं के लिए तीन तिथियां आरक्षित रखी गई हैं। कैलेंडर जारी करने के बाद यदि किसी विभाग द्वारा नवीन भर्ती के लिए अर्जी आती है तो इन आरक्षित तिथियों में वह भर्ती परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसके लिए व्यापम पृथक से अधिसूचना जारी करेगा। इसके अलावा पूर्व निर्धारित भर्ती परीक्षाओं के लिए भी आवेदन तिथि, प्रवेश पत्र जारी करने की तिथि सहित अन्य सूचनाएं परीक्षाओं के निर्धारित समय पूर्व जारी की जाती रहेंगी। जिन तिथियों को व्यापम ने आकस्मिक परीक्षाओं के लिए निर्धारित किया है, उनमें 11 व 25 अक्टूबर तथा 29 नवंबर शामिल है।

कब कौन सी परीक्षा

12 अप्रैल- फार्मासिस्ट ग्रेड-2 (संचालनालय स्वास्थ्य सेवा)

19 अप्रैल- परिवहन आरक्षक

26 अप्रैल- उप निरीक्षक (मंडी बोर्ड)

7 मई- पीपीटी, प्री एमसीए

14 मई- पीईटी, एमएससी नर्सिंग

21 मई- पीपीएचटी, पोस्ट बेसिक नर्सिंग

4 जून - प्री डीएलएड

11 जून- प्री बीएड, प्री बीएससी नर्सिंग

21 जून - पीएटी, पीवीपीटी

28 जून- डाटा एंट्री ऑपरेटर (उच्च न्यायालय)

5 जुलाई- उप अंकेक्षक (सहकारिता)

12 जुलाई- सहायक उप निरीक्षक (गृह पुलिस)

19 जुलाई- फायरमेन (नगर सेना)

26 जुलाई- प्रयोगशाला परिचारक (पर्यावरण संरक्षण मंडल)

2 अगस्त-  अनुरेखक (जल संसाधन)

30 अगस्त- ओटी टेक्नीशियन (संचालनालय स्वास्थ्य सेवा)

6 सितंबर-  सहायक ग्रेड-3 (विधिक सेवा प्राधिकरण)

20 सितंबर - लैब असिस्टेंट एवं नमूना (लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग)

27 सितंबर - सहायक ग्रेड-3 (नगर विकास प्राधिकरण)

4 अक्टूबर - राज्य पात्रता परीक्षा

22 नवंबर - स्टोर कीपर (नगर सेना)

6 दिसंबर- सहायक ग्रेड-3 (प्रधान मुख्य वन संरक्षक)

13 दिसंबर- स्टेनोग्राफर (विभिन्न विभाग के लिए संयुक्त भर्ती परीक्षा)

 20 दिसंबर- सहायक ग्रेड- 3 (विभिन्न विभाग के लिए संयुक्त भर्ती परीक्षा)

Tags:    

Similar News