22 दिसंबर को आएंगे नड्डा: जांजगीर में भाजपा ने झोंकी ताकत, मिनट टू मिनट कार्यक्रम जारी, पढ़िए कब कहां पहुंचेंगे

भाजपा सरकार के दो साल पूर्ण होने के अवसर पर सोमवार 22 दिसंबर को मंत्री जे.पी. नड्डा जाजंगीर आ रहे है। पढ़िए मिनट टू मिनट कार्यक्रम जारी।

Updated On 2025-12-19 15:10:00 IST

मंत्री जे.पी. नड्डा (फाइल फोटो)

जांजगीर-चांपा। भाजपा सरकार के दो साल पूर्ण होने के अवसर पर सोमवार 22 दिसंबर को पुलिस ग्राउण्ड जाजंगीर में बड़े कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा शामिल होंगे। उनके साथ ही मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय व मंत्रिमंडल समेत दिग्गज नेता कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा का मिनट टू मिनट कार्यक्रम जारी कर दिया गया है।



प्रदेश के वित्त एवं जिले के प्रभारी मंत्री ओपी चौधरी ने स्थल निरीक्षण करके आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। तय कार्यक्रम के मुताबिक, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केन्द्रीय मंत्री जेपी नड्डा 22 दिसंबर को जिला मुख्यालय जांजगीर के पुलिस ग्राउण्ड में आयोजित समा को संबोधित करेंगे। यहां दोपहर में सभा का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सहित मंत्रिमंडल के सदस्य और प्रदेशाध्यक्ष किरण सिंहदेव के साथ राष्ट्रीय व राज्य के दिग्गज नेता शामिल होंगे। कार्यक्रम के पहले सुबह 11 बजे से छत्तीसगढ़ी लोक कलाकार एवं विधायक अनुज शर्मा द्वारा लोक संगीत आधारित कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी। आयोजन को लेकर प्रदेश के वित्त एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री चौधरी ने बुधवार 27 दिसंबर को कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया और तैयारियों को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने देर शाम कलेक्टोरेट में जिला अधिकारियों की बैठक ली। साथ ही वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए संभाग के सभी कलेक्टर और जिला अधिकारियों से चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

जांजगीर चांपा जिले की तीनों सीट पर कांग्रेस के विधायक हैं
विधायक विहीन क्षेत्रों में ओपी और चंदेल ने संभाली कमान जांजगीर चांपा जिला ही नहीं बल्कि इस क्षेत्र के पड़ोसी जिलों में भी भाजपा के एक भी विधायक नहीं हैं। जांजगीर चांपा जिले की तीनों सीट पर कांग्रेस के विधायक हैं। इसी तरह सक्ती जिले में भी तीनों सीट पर कांग्रेसी विधायक हैं। इतना ही नहीं सीमावर्ती जिले के विधानसभा क्षेत्र मस्तूरी,कसडोल, सारंगढ़ और खरसिया तक में भी भाजपा का कोई विधायक नहीं है। ऐसी स्थिति में प्रदेश स्तरीय इस आयोजन की कमान जिले के प्रभारी मंत्री ओपी चौधरी के साथ वरिष्ठ नेता नारायण चंदेल समेत संगठन के लोगों ने संभाली है। भाजपा अब इस क्षेत्र में पूरी ताकत दिखाने की तैयारी में है, इसके लिए कार्यकर्ताओं को नए सिरे से रिचार्ज किया जा रहा है।

Tags:    

Similar News