रायपुर में सराफा कारोबारी से लूट: बंदूक के बल पर दवा सुंघाकर बेहोश किया, हाथ- पैर बांधकर 86 किलो चांदी के गहने ले उड़े

राजधानी रायपुर में नकाबपोश बदमाशों ने कारोबारी को बंधक बनाकर लूट की घटना को अंजाम दिया है। इस दौरान आरोपी किलो चांदी के गहने लेकर फरार हो गए हैं।

Updated On 2025-10-04 16:40:00 IST

रायपुर में सराफा कारोबारी से लूट

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के सदर बाजार में दीपावली पर्व से पहले बड़ी वारदात हुई है। यहां एक सराफा कारोबारी को बंधक बनाकर बेहोश कर लुटेरों ने 86 किलो चांदी के गहने लूटकर फरार हो गए। लुटेरे पहले माले से रस्सी के सहारे उतरकर भागे हैं। इस दौरान शातिर लुटेरे CCTV कैमरे का DVR भी लेकर भाग गए।

मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है। जहां पर अज्ञात बदमाशों ने सुबह- सुबह लूट की घटना को अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि, शनिवार की सुबह दो नकाबपोश बदमाश सदर बाजार के जैन मंदिर के पीछे स्थित राजधानी पैलेस पहुंचे। इस दौरान दोनों के पास गन भी था। दोनों ने सराफा कारोबारी राहुल गोयल के फ्लैट में पहुंचकर दरवाजे को खटखटाया। इस दौरान राहुल गोयल ने जैसे ही दरवाजा खोला तो बदमाशों ने उनकी कनपटी पर बंदूक तान दी।


86 किलो चांदी लेकर भागे चोर
लुटेरों ने पहले सराफा कारोबारी की कनपटी पर गन रखी फिर दवा सुंघाकर बेहोश कर दिया था। साथ ही उसके हाथ- पैर भी बांध दिए थे। इसके बाद 86 किलो चांदी लेकर भाग गए। चांदी की कीमत 1 करोड़ 50 लाख रुपये बताई जा रही है। कारोबारी राहुल गोयल है जो UP के आगरा शहर के रहने वाले बताए जा रहे हैं। राहुल गोयल आगरा से रायपुर आकर गहने बेचते हैं।


मामले की जांच जारी
घटना को लेकर एडिशनल एसपी लखन पटले ने बताया कि, चोरी की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। उस दौरान कारोबारी के हाथ- पैर रस्सी से बंधे थे। उन्होंने आगे जानकारी देते हुए बताया कि, बदमाशों ने कारोबारी के फ्लैट से 86 किलो चांदी के गहनों की चोरी की है। हम आसपास के CCTV के जरिये आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं फिलहाल मामले की जांच जारी है।



Tags:    

Similar News