जमीन के लिए खूनी संघर्ष: घेरा लगा रहे नगेशिया परिवार पर यादव परिवार ने बोला हमला, चार गिरफ्तार

जशपुर जिले में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हुआ। इस मामले में पुलिस ने चार लोग गिरफ्तार किया है।

Updated On 2025-12-01 17:09:00 IST

चार गिरफ्तार

अजय सुर्यवंशी-जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हुआ। इसी दौरान यादव परिवार पक्ष के लोगों ने लाठी, डंडा, पत्थर व कुल्हाड़ी लेकर आए और नगेशिया परिवार के ऊपर प्राणघातक हमला कर दिया। जिसमें दोनों पक्ष के कुल 15 लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। घायलों को बगीचा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। जहां 4 की हालत बिगड़ने पर उसे अम्बिकापुर रैफर किया गया। घटना की सूचना मिलते ही बगीचा एसडीओपी एवं थाना प्रभारी अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंच जांच में जुट गई है। मामला बगीचा थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार, रविवार की सुबह करीब 9 बजे बगीचा नगर पंचायत वार्ड क्रमांक 5 के भठ्ठीकोना में सजन नगेशिया अपने परिवार के साथ अपने जमीन खसरा नम्बर 221/1 व 221/ 3 में घेरा लगा रहे थे। तभी सुखनंदन यादव झांपीदहरा निवासी 4 लोग लाठी, डंडा,पत्थर व टांगी से लैस होकर पहुंचे और हमला कर दिया।

यादव परिवार के चार लोग गिरफ्तार
इस घटना में नगेशिया परिवार के 11 लोग व यादव परिवार के 4 लोग कुल 15 महिला पुरूष घायल हो गए है। बगीचा थाना में यादव परिवार के देवनंदन यादव,केशव यादव,राजेश यादव और रामस्नेही यादव को बीएनएस की धारा 296,351(2),115(2),109 व 191(3) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।

Tags:    

Similar News