बीजापुर में 16 नक्सली गिरफ्तार: IED, कुकर बम, टिफिन बम समेत कई सामान भी जब्त
बीजापुर में जवानों ने 16 सक्रिय नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। नक्सलियों के कब्जे से IED, कुकर बम, टिफिन बम, कार्डेक्स वायर समेत कई नक्सल सामग्री बरामद की गई है।
पुलिस की गिरफ्त में नक्सली
गणेश मिश्रा- बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है. मंगलवार को जवानों ने 16 सक्रिय नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। नक्सलियों के कब्जे से IED, कुकर बम, टिफिन बम, कार्डेक्स वायर, सेफ्टी फ्यूज, मल्टीमीटर, बिजली का तार, नक्सल संगठन की प्रचार- प्रसार की सामग्री बरामद की गई है। यह कार्रवाई DRG, थाना बासागुड़ा, थाना गंगालूर, थाना जांगला, कोबरा 210, 202 एवं केरिपु 229 के जवानों ने की है।
पेद्दा कोरमा गांव में पांच नक्सली गिरफ्तार
बीजापुर जिले के पेद्दा कोरमा गांव में दो छात्रों समेत तीन आदिवासियों की हत्या के आरोपी 5 नक्सल समर्थक गिरफ्तार किए गए हैं। 17 जून को पेद्दाकोरमा में अपहरण के बाद दो छात्र समेत 3 लोगों की नक्सलियों ने गला घोंटकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने प्रेस नोट जारी कर कहा है कि, गिरफ्तार सभी लोग दो छात्रों समेत तीन ग्रामीणों की नक्सली जनअदालत में मारपीट और गला घोंटकर हत्या में शामिल थे।
मुठभेड़ में नक्सलियों का CC मेम्बर ढेर
वहीं गुरुवार को सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच नेशनल पार्क के जंगलों में मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में जवानों ने नक्सलियों के CC मेम्बर नरसिम्हाचलम उर्फ गौतम उर्फ सुधाकर को ढेर कर दिया। सुधाकर नक्सलियों के शिक्षा विभाग का इंचार्ज था और इस पर एक करोड़ का ईनाम था। वह आंध्रप्रदेश के चिंतापालुदी का रहने वाला है।
छत्तीसगढ़ में सक्रिय रहे 17 नक्सलियों ने तेलंगाना में किया आत्मसमर्पण
वहीं एक हफ्ते पहले बीजापुर जिले में छत्तीसगढ़ और तेलंगाना सीमा पर सक्रिय 17 नक्सलियों ने भद्राद्री कोठागुडेम जिले की पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है। जानकारी के अनुसार, ये सभी नक्सली लंबे समय से माओवादी संगठन से जुड़े हुए थे और बस्तर क्षेत्र में विभिन्न नक्सली गतिविधियों में शामिल थे। आत्मसमर्पण करने वाले ये नक्सली तेलंगाना-छत्तीसगढ़ सीमा क्षेत्र में सक्रिय थे और बस्तर में सुरक्षा बलों द्वारा चलाए जा रहे सघन अभियान से दबाव में थे। इसी दबाव के चलते उन्होंने हथियार छोड़ने का फैसला किया।