बेरला में बच्चों की अनोखी पहल: दीवारों पर बनाए सूर्य नमस्कार के 12 आसन, दिया स्वस्थ जीवन का संदेश

बेरला के शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय कंडरका के बच्चों ने बाउंड्रीवाल पर सूर्य नमस्कार के बारह आसनों की सुंदर चित्रकारी की।

Updated On 2025-10-18 16:51:00 IST

बच्चों ने बनाए सूर्य नमस्कार के 12 आसन

बेरला। शिक्षा के साथ सृजनशीलता और संस्कार का अनोखा संगम शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय कंडरका में देखने को मिला। जहां बच्चों ने विद्यालय की बाउंड्रीवाल पर सूर्य नमस्कार के बारह आसनों की आकर्षक चित्रकारी कर सबका ध्यान खींच लिया। इस पहल का उद्देश्य लोगों को योग के माध्यम से स्वस्थ और संतुलित जीवन की प्रेरणा देना है।

राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित नवाचारी शिक्षिका केवरा सेन के मार्गदर्शन में बच्चों ने यह सराहनीय कार्य किया। उन्होंने बताया कि, यदि बच्चों को अवसर दिया जाए तो वे अपनी प्रतिभा से चमत्कार कर सकते हैं। कक्षा आठवीं के एक छात्र ने एक दिन मेरा चित्र बनाकर मुझे उपहार में दिया, तभी समझ गई कि बच्चों में अद्भुत सृजनशीलता छिपी होती है, बस उसे एक मंच देने की जरूरत है।


समस्त विद्यालय परिवार ने बच्चों को किया सम्मानित
इस कला निर्माण में चन्द्र प्रकाश सिंह और युवराज निषाद ने अपनी कला से सूर्य नमस्कार के बारह आसन बनाए, नारायण देवांगन ने लेखन कार्य किया, जबकि सोहन जोगी, नील कमल और पुलकित अजीत ने मिलकर चित्रों को अंतिम रूप दिया। बच्चों की इस उत्कृष्ट प्रतिभा को देखकर विद्यालय परिवार ने उन्हें सम्मानित किया। प्रधान पाठक प्रहलाद कुमार टिकरिहा, भुवन सिंह ध्रुव, रविकुमार निषाद, राजराजा राजेश्वर सीएसी, संजय कश्यप, सुरेश वर्मा, रागिनी शर्मा, अन्नपूर्णा जांगड़े, देवकुमारी गायकवाड़, योगेश्वरी परगनिहा और संकुल परिवार ने बच्चों को ढेर सारी शुभकामनाएं दीं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Tags:    

Similar News