सूरजपुर में भीषण सड़क हादसा: कोयला लोड ट्रेलर ने बाइक सवारों को रौंदा- दो युवकों की दर्दनाक मौत, चालक फरार
सूरजपुर में कोयला लोड ट्रेलर ने बाइक सवार दो युवकों को कुचला। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया।
भटगांव थाना क्षेत्र में भीषण सड़क हादसा
नौशाद अहमद - सूरजपुर। लक्ष्मीपुर गांव के पास हुआ दर्दनाक सड़क हादसा, जहां तेज रफ्तार अज्ञात कोयला लोड ट्रेलर ने बाइक सवारों को अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी भीषण थी कि एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
अस्पताल ले जाते समय दूसरी मौत
हादसे में गंभीर रूप से घायल दूसरे युवक को तत्काल अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
मृतकों की पहचान
पुलिस के मुताबिक मृतकों की पहचान विक्की राजवाड़े, निवासी कमलापुर शिवमंगल राजवाड़े, निवासी खर्रा गांव, ओड़गी के रूप में हुई है।
चालक फरार, ट्रेलर जब्त
हादसे के बाद ट्रेलर चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने अज्ञात कोयला लोड ट्रेलर को जब्त कर लिया है और चालक की तलाश की जा रही है।
जांच में जुटी पुलिस
भटगांव थाना पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज और चश्मदीदों के बयान के आधार पर आरोपी चालक की पहचान की जा रही है।