कार और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर: दो युवकों की मौत, 2 घायल, पुलिस हिरासत में ट्रक ड्राइवर

बालोद जिले में ट्रक और कार के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इस दौरान हादसे में कार सवार दो युवक की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए हैं।

Updated On 2025-12-15 12:16:00 IST

कार और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर

राहुल भूतड़ा- बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में सोमवार को भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां के डौंडी नगर के कॉलेज के पास ट्रक और कार में जबरदस्त टक्कर हो गई। इस दौरान कार सवार 2 युवक की मौत हो गई, वहीं हादसे में दो अन्य लोग घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि, लौह अयस्क भरकर ट्रक कच्चे माइंस से रायपुर की तरफ़ जा रही थी। इसी दौरान सामने आ रही कार से टकरा गई।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला डौंडी थाना क्षेत्र का है। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। इस दौरान पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में लेकर जांच चालू कर दी।


संग्रहण केंद्र में धान की हेराफेरी
वहीं बालोद के धोबनपुरी और जगतरा संग्रहण केंद्र में 43 हजार 235 क्विंटल धान शार्टेज पाया गया है। इस दौरान करीबन 9 करोड़ 97 लाख रुपये से अधिक का धान कम मिला। जिससे सरकार को करीबन 9 करोड़ 97 लाख रुपये से अधिक का आर्थिक नुकसान हुआ है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, धोबनपुरी और जगतरा संग्रहण केंद्र में वर्ष 2024- 25 में भंडारित धान और उठाव के ऑनलाईन रिकॉर्ड की जांच की गई। जांच में 43 हजार 235 क्विंटल धान कम पाया गया है। जिसका मूल्य 9 करोड़ 97 लाख 24 हजार 836 रुपये हैं।

प्रभारियों के खिलाफ शिकायत दर्ज
डीएमओ टिकेंद्र राठौर ने धोबनपुरी संग्रहण केंद्र प्रभारी व्यासनारायण ठाकुर और जगतरा संग्रहण केंद्र प्रभारी क्षेत्र सहायक राणा रन्ती देव वर्मा के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई हैं। शिकायत पर पुलिस ने उक्त दोनों केंद्र प्रभारियों पर अपराध पंजीबद्व किया हैं।

Tags:    

Similar News