डीईओ ने ली प्राचार्यों की बैठक: इंस्पायर अवार्ड के लिए नामिनेशन सहित दिए कई निर्देश

बेमेतरा शहर के शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेमेतरा में मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता वर्ष के अंतर्गत जिले के चारों विकासखंड के प्राचार्यों की बैठक ली गई।

Updated On 2025-09-03 17:06:00 IST

प्राचार्यों की बैठक लेते डीईओ 

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा शहर के शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेमेतरा में मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता वर्ष के अंतर्गत जिले के चारों विकासखंड के प्राचार्यों की आवश्यक बैठक रखी गई। इस बैठक में शैक्षणिक सत्र 2025-26 को छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी और महत्वपूर्ण योजना मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता वर्ष के रूप में मनाने हेतु विस्तार से चर्चा की गई और रणनीति बनाई गई। इसके साथ-साथ उनके क्रियान्वयन हेतु आवश्यक दिशा निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी जीआर चतुर्वेदी ने दिये। इस बैठक की शुरुआत सहायक संचालक एसपी कोशले ने की।

सहायक संचालक श्री कोशले ने प्राचार्यो को सम्बोधित करते हुए कहा कि, इंस्पायर अवार्ड में हर विद्यालय से कम से कम पांच विद्यार्थियों का पंजीयन अनिवार्य रूप से कराना है और 15 सितंबर तक इसे पूर्ण करना है। अभी बालिकाओं के लिए निशुल्क सरस्वती साइकल योजना के अंतर्गत साइकिलों का वितरण हो रहा है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों के माध्यम से यह कार्य करवाना है और फोटोग्राफ्स प्राचार्य ग्रुप में भेजना है। अब से स्कूलों में जो भी कार्यक्रम होगा उसमें मुख्य अतिथि स्थानीय जनप्रतिनिधियों को ही बनाना है। संकुल प्राचार्य अपने अधीनस्थ स्कूलों की नियमित रूप से मॉनिटरिंग करेंगे और निरीक्षण प्रतिवेदन विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जमा करना है। विकासखंड शिक्षा अधिकारी, विकासखंड स्त्रोत समन्वयक भी स्कूलों की नियमित रूप से मॉनिटरिंग करेंगे। संकुल प्रभारी और संकुल समन्वयक यह सुनिश्चित करें कि संकुल के अंदर के सभी स्कूल समय में खुले और समय में बंद हो। निरीक्षण करते समय मध्यान भोजन का भी निरीक्षण करें। निजी विद्यालयों में आरटीई के तहत भर्ती किये गए विद्यार्थियों के बारे में जानकारी रखें। 


हर विद्यालय 90 प्लस की योजना बनाएं- DEO
जिला शिक्षा अधिकारी जीआर चतुर्वेदी ने कहा कि शिक्षा गुणवत्ता वर्ष 2025 में हर विद्यालय 90 प्लस की योजना बनावें। इससे परीक्षा परिणामों में निश्चित रूप से सुधार होगा। कक्षा में 20% होशियार, 50% सामान्य, और 30% कमजोर विद्यार्थी होते हैं। इस पर ध्यान देंगे तो संस्था का परिणाम निश्चित रूप से सुधरेगा। विद्यालय के सूचना पंजी में जिला शिक्षा अधिकारी के निर्देशों को अनिवार्य रूप से लिखना है और पालन नहीं करने पर कार्रवाई के लिए स्वयं जिम्मेदार रहेंगे। विद्यालय के सभी मदों की कैश बुक को संधारण करके रखना है। सभी कार्य को पूरी तरह से ईमानदारी पूर्वक, समय पर पूर्ण करना है। सहायक संचालक एसपी कोशले ने विद्यार्थियों के अनुशासन पर ज्यादा जोर देने की बात कही। शिक्षक शिक्षिकाओं की वेशभूषा भी गरिमामय एवं मर्यादित हो। इस बात का ध्यान रखें। सभी शिक्षक शिक्षिकाओं को अपना अवकाश ऑनलाइन करना है। इसी तरह सेवा पुस्तिका को भी पूर्ण करवा कर रखना है। सहायक संचालक ने आगे कहा कि, शिक्षक दैनिंदनी रोज एवं अनिवार्य रूप से बनावे और इसी के आधार पर आप अध्यापन कार्य करें। इसी तरह से स्काउट गाइड, रेडक्रास, क्रीडा अंशदान की राशि को जमा करना है। स्काउट गाइड की 60% की राशि डीईओ में देना है। इसमें राज्य और विकासखंड शिक्षा अधिकारी का अंशदान अलग-अलग बनाकर भेजना है।

10 सितंबर तक स्टूडेंट प्रोफाइल को करें पूर्ण- प्रोग्रामर
प्रोग्रामर नेहिल वर्मा ने कहा कि पाठ्य पुस्तक वितरण के संबंध में आसपास के स्कूलों में दिया जा सकता है। अपार आईडी जहां तक संभव हो सके सबका बनाना है। 10 सितंबर तक स्टूडेंट प्रोफाइल को पूर्ण करना है। स्कूल की दर्ज संख्या एवं यू डाइस की संख्या एक समान होना है। यूडाइस के के तीनों स्टेप को पूर्ण करें। विद्यार्थी प्रोफाइल को पूर्ण करना आवश्यक है।

एमआईएस प्रशासक ने शिक्षा मंत्री के बीस बिंदुओं के निर्देशों पर की चर्चा
एमआईएस प्रशासक खिरावन वर्मा ने शिक्षा मंत्री के बीस बिंदुओं के निर्देशों पर चर्चा की। युवा एवं इको क्लब का रजिस्ट्रेशन कर गठन की गतिविधियों को अपलोड करना है। संकुल प्राचार्य अपने अधीनस्थ संकुल एवं संबंधित विद्यालय का भी पूर्ण करें। शुक्रवार को एक पेड़ मां के नाम पर तथा स्वच्छ एवं हरित विद्यालय का पंजीयन पूर्ण करना है। स्वच्छ एवं हरित विद्यालय तथा एक पेड़ मां के नाम में सभी विद्यालय को शामिल होना अनिवार्य है। 5 सितंबर तक संकुल तक पूर्ण करना है वन विभाग, पंचायत विभाग, खनिज विभाग आदि से पौधे की व्यवस्था करके सभी बच्चों से पेड़ लगवाना है। जिन विद्यालयों में आईसीटी की व्यवस्था है उन विद्यालयों में विषय शिक्षक नहीं होने पर वहां इससे अध्यापन कार्य कर सकते हैं। इस प्रकार सभी आवश्यक दिशा निर्देश समस्त प्राचार्य को प्रदान किया गया।

ये अधिकारी और कर्मचारी रहे उपस्थित
इस बैठक में मुख्य रूप से नव पदस्थ जिला शिक्षा अधिकारी जीआर चतुर्वेदी, सहायक संचालक एसपी कोशले, प्रोग्रामर नेहिल वर्मा, एमआईएस प्रशासक खिरावन वर्मा, प्राचार्यो में ठाकुर दास जांगड़े, पुकल राम सप्रे, दिलीप सिंह ठाकुर, राजेश ठाकुर, हिरऊ ध्रुव, कविता वाचपेयी, सिलोचन साहू, उमाशंकर साहू, लक्ष्मीनारायण गायकवाड़, धर्मेंद्र ग्वालवंशी, नलेश्वर साहू, रम्भा पर्सभद्रे, रामकृष्ण साहू, मैना अनंत, संजय शर्मा सहित 167 प्राचार्य उपस्थित थे।

Tags:    

Similar News