राखी स्कूल में न्योता भोज का आयोजन: डाइट प्राचार्य घृतलहरे हुए शामिल, बच्चों ने दी डांडिया की मनमोहक प्रस्तुति
बेमेतरा जिले में शासकीय पूर्व माध्यमिक प्राथमिक शाला राखी में नवरात्रि के पावन अवसर पर मध्यान्ह भोजन समूह ने न्योता भोज का आयोजन किया गया।
शाला में उपस्थित बच्चे, प्राचार्य और अध्यापक
बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में शासकीय पूर्व माध्यमिक प्राथमिक शाला राखी विकासखंड साजा में नवरात्रि के पावन पर्व के अवसर पर शाला के समस्त स्टॉफ और मध्यान्ह भोजन समूह ने न्योता भोज का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत विद्या की देवी मां सरस्वती के चरणों में श्रद्धा सुमन और दीप प्रज्जवलन अतिथियों ने किया। साथ ही शिक्षिका प्रतीक्षा दुबे ने सरस्वती वंदना की प्रस्तुती दी।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डाइट बेमेतरा के प्राचार्य जे के घृतलहरे, डाइट व्याख्याता थलज कुमार साहू, कमलेश शर्मा, नागेन्द्र शर्मा, संकुल प्रभारी व सेजेस प्राचार्य देवकर अनिल डाहले, संकुल समन्वयक प्रकाश कुंजाम का स्वागत गुलाल श्रीफल शाल से शाला की प्रधान पाठक गायत्री जोगी और दीपा म्रिचंदे ने ससम्मान आत्मीय स्वागत किया। स्कूल के बच्चों ने मनमोहक स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया और नवरात्रि के पावन अवसर पर मां दुर्गा की जीवंत रूप के साथ डांडिया की मनमोहक प्रस्तुति दी।
अतिथियों ने स्कूल के रखरखाव और प्रबंधन की खूब सराहना की
मुख्य अतिथि डाइट प्राचार्य जे के घृतलहरे ने आशीर्वचन के रूप में विद्यालय की गतिविधियों की संस्था प्रमुख गायत्री जोगी के कार्यों की तहेदिल से प्रशंसा किए। सभी अतिथियों ने भी अपने-अपने विचार रखे स्कूल के रखरखाव और प्रबंधन की खूब सराहना की। यहां यह उल्लेखनीय है कि प्रधान पाठक गायत्री जोगी को दुर्ग संभाग से दो बार सर्वश्रेष्ठ प्रधान पाठक का पुरस्कार प्राप्त हो चुका है। तत्पश्चात न्योता भोज का आयोजन किया गया। जिसमें समस्त अतिथिगण संकुल से आए शिक्षक शिक्षिकाएं शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष एवं बच्चे ग्रामवासी शामिल हुए।
इन व्यंजनों का हुआ वितरण
स्वरुचि भोज में खीर, पूड़ी, चांवल, दाल, चना आलू, टमाटर की चटनी, पापड़, अचार और केला वितरित किया गया। प्रधानमंत्री पोषण शक्ति आहार के रूप में न्योता भोज समुदाय को विद्यालय से जोड़ने का अच्छा माध्यम साबित हो रहा है। संस्था प्रमुख गायत्री जोगी ने अपने कीमती समय से कुछ पल विद्यालय को देने और कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए व विद्यालय को विकास की ओर अग्रसर करने में मदद की। इसके लिए उन्होंने ग्राम सरपंच भीषम साहू, उपसरपंच अर्जुन भारती और पंच गण सुरेश साहू आदि को हृदय से आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में इनका रहा सहयोग
कार्यक्रम में सहयोग देने के लिए मध्यान्ह भोजन समूह शिक्षिकाओं सरोज साहू, नीलम देवांगन, देवलता साहू, प्रतीक्षा दुबे, किरण कुंजाम, प्रधान पाठक बालक देवकर अहिल्या कुंजाम, कन्या देवकर से गिरजा पटेल, संजीव ऋषि, खोमेश साहू, बच्चों आदि को संस्था प्रमुख प्रधान पाठक गायत्री जोगी ने धन्यवाद दिया गया।