मुख्यमंत्री शिक्षक गौरव सम्मान: उत्कृष्ट प्रधान पाठक के रूप में अंबालिका पटेल हुईं सम्मानित
बेमेतरा जिले में शासकीय प्राथमिक शाला साल्हेपुर के प्रधान पाठक अंबालिका पटेल को उत्कृष्ट प्रधान पाठक के रूप में मुख्यमंत्री शिक्षक गौरव से सम्मानित किया गया।
सम्मानित करते हुए
बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में बेरला विकासखंड के अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला साल्हेपुर के प्रधान पाठक अंबालिका पटेल को संभागीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रधान पाठक के रूप में मुख्यमंत्री शिक्षक गौरव से सम्मानित किया गया।
यह सम्मान उन्हें दुर्ग में स्कूल शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव, दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल एवं दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर, दुर्ग नगर निगम महापौर अलका बाघमार की गरिमामय उपस्थिति में प्रदान किया गया।
नई तकनीकों से बच्चों के विकास पर जोर
यह सम्मान प्राप्त करने पर बेरला विकासखंड सहित पूरा बेमेतरा जिला गौरवान्वित महसूस कर रहा है। प्रधान पाठक अंबालिका पटेल को स्कूल के विकास और नवाचार के माध्यम से बच्चों को सीखने सिखाने, शाला, बालक, पालक को एक दूसरे से जोड़ने की कड़ी का काम करने, स्कूल में स्वच्छता संबंधी कार्य करना, स्वच्छ पर्यावरण के लिए वृक्षारोपण, तकनीकी अभिगमों का उपयोग करने के लिए यह सम्मान प्राप्त हुआ। इसके अलावा, शिक्षा से माता को जोड़ने, सामुदायिक सहभागिता से स्कूल का विकास करने के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया।
प्रधान पाठक अंबालिका को सभी ने दी शुभकामनाएं
मुख्यमंत्री गौरव अलंकार से सम्मानित होने पर बेरला शिक्षा विभाग के विकास खंड शिक्षा अधिकारी जयप्रकाश करमाकर, विकासखंड स्त्रोत समन्वयक खोम लाल साहू, सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी सहित समस्त शिक्षकगण और ग्राम साल्हेपुर के ग्राम सरपंच तथा समस्त ग्रामवासियों का उन्होंने आभार व्यक्त किया है। शिक्षा विभाग के सभी अधिकारियो सहित प्रधान पाठक गिरिजा पटेल, गायत्री जोगी सहित सभी परिवार जनों और इष्ट मित्रों ने हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए इनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।