सरकारी स्कूलों का होगा सोशल ऑडिट: दो चरणों में जिले के 1299 विद्यालयों का किया जाएगा सामाजिक अंकेक्षण
बेमेतरा जिले के सभी 1299 सरकारी स्कूलों में दो चरणों में सामाजिक अंकेक्षण किया जाएगा। पहले चरण में नवागढ़ और साजा विकासखंडों का सोशल ऑडिट किया जाएगा।
DEO ऑफिस, बेमेतरा
बेमेतरा। मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता अभियान के अंतर्गत बेमेतरा जिले के सभी शासकीय शालाओं में सामाजिक अंकेक्षण किया जाना है। जिला शिक्षा अधिकारी जी आर चतुर्वेदी और सहायक संचालक एसपी कोशले ने बताया कि जिले के सभी 1299 स्कूलों में दो चरणों में सोशल ऑडिट किया जाना है। इसके अंतर्गत दिनांक 7 अक्टूबर को जिले के दो विकासखंडों में नवागढ़ और साजा में सोशल ऑडिट का कार्य होगा। जबकि दूसरे चरण में दिनांक 8 अक्टूबर को बेमेतरा और बेरला विकासखंडों में सामाजिक अंकेक्षण का कार्य किया जाएगा।
सामाजिक अंकेक्षण करने का समय प्रातः 10 बजे से शाम 4 बजे तक रहेगा। प्रधान पाठक/संस्था प्रमुख को दल प्रभारी बनाया गया है। दल प्रभारी सहित दल के सभी पांच सदस्यों को सामाजिक अंकेक्षण की जानकारी दे दी गई है। इस सामाजिक अंकेक्षण के लिए पूरे जिले में तैयारी कर ली गई है। जिले के सभी विकासखंड शिक्षा अधिकारियों को अपने विकासखंड के सभी शासकीय प्राथमिक शाला, पूर्व माध्यमिक शाला, हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी शालाओं में अंकित तिथि एवं समयावधि में सामाजिक अंकेक्षण का कार्य संपन्न कराने का दायित्व सौंपा गया है। नवागढ़ विकासखंड में प्राथमिक शालाओं की संख्या 193, पूर्व माध्यमिक शालाओं की संख्या 97, हाई स्कूल की संख्या 19 और हायर सेकेंडरी शालाओं की संख्या भी 19 है। इस तरह पहले चरण में नवागढ़ के कुल 328 विद्यालयों का सामाजिक अंकेक्षण होना है।
इन विद्यालयों का किया जाना है सामाजिक अंकेक्षण
इसी प्रकार साजा विकासखंड में प्राथमिक विद्यालयों की संख्या 205, पूर्व माध्यमिक शालाओं की संख्या 104, हाई स्कूल की संख्या 11, जबकि हायर सेकेंडरी शालाओं की संख्या 35 है। इस प्रकार साजा विकासखंड में कुल 355 शालाओं में सामाजिक अंकेक्षण किया जाना है। दूसरे चरण में बेमेतरा और बेरला विकासखंड के शालाओं में सामाजिक अंकेक्षण होना है। बेमेतरा विकासखंड में प्राथमिक शालाओं की संख्या 192, पूर्व माध्यमिक शालाओं की संख्या 99, हाई स्कूल की संख्या 21 और हायर सेकेंडरी शालाओं की संख्या 23 है।
इस प्रकार बेमेतरा विकासखंड में कुल 335 विद्यालय है। जहां सामाजिक अंकेक्षण किया जाना है। इसी प्रकार बेरला विकासखंड में प्राथमिक शालाओं की संख्या 153, पूर्व माध्यमिक शालाओं की संख्या 88, हाई स्कूल की संख्या 16 और हायर सेकेंडरी शालाओं की संख्या 24 है। इस प्रकार बेरला विकासखंड में कुल 281 विद्यालय है। जहां सामाजिक अंकेक्षण किया जाना है। इस प्रकार जिले के सभी 1299 विद्यालयों में दो चरणों में सामाजिक अंकेक्षण किया जाना है।
DEO ने दी जानकारी
जिला शिक्षा अधिकारी जीआर चतुर्वेदी और सहायक संचलक एसपी कोशले ने बताया कि सामाजिक अंकेक्षण (सोशल ऑडिट) का मुख्य उद्देश्य स्कूलों में पारदर्शिता, जवाबदेही और समुदाय की भागीदारी सुनिश्चित करना है। ताकि, शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार हो सके। यह प्रक्रिया शिक्षकों और प्रबंधन की जवाबदेही तय करती है, छात्रों के सीखने के स्तर का मूल्यांकन करती है, और समुदाय को शिक्षा के प्रति जागरूक कर उन्हें निर्णय लेने में सशक्त बनाती है। जिससे शिक्षा के अंतिम परिणामों में सुधार होता है। बच्चों के सीखने के स्तर का मूल्यांकन करना और कमजोर स्कूलों में गुणवत्ता सुधार के लिए विशेष प्रयास और निरीक्षण करना ही इसका उद्देश्य है।
डाइट प्राचार्य सोशल ऑडिट की करेंगे मॉनिटरिंग
जिले के सबसे बड़े शिक्षा संस्थान डाइट बेमेतरा के प्राचार्य जे के घृतलहरे ने अपने सभी अकादमिक सदस्यों को निर्देशित किया है कि सभी अकादमिक सदस्य दोनों दिवस के सोशल ऑडिट की सघन मानीटीरिंग करेंगे और रिपोर्ट डाइट प्राचार्य को सौंपेंगे।