2.30 अरब का बिजली बिल बकाया: इनमें से बस्तर संभाग के सरकारी विभागों पर ही 1.56 अरब की देनदारी
बस्तर संभाग में विद्युत कंपनी ने डिस्कनेक्शन अभियान के लिए डीसी व जोन में टीम गठित कर दी है। ये टीमें सुबह से शाम तक घरों, प्रतिष्ठानों, सरकारी कार्यालयों में पहुंचेंगी।
इलेक्ट्रिसिटी डिस्कनेक्शन करते हुए बिजली कर्मचारी
महेंद्र विश्वकर्मा- जगदलपुर। बस्तर संभाग के सातों जिलों के उपभोक्ताओं पर दो अरब 30 करोड़ 75 लाख रुपए का बिजली बिल बकाया है। इनमें से सरकारी विभागों पर एक अरब 56 करोड़ 88 लाख और निजी उपभोक्ताओं पर 73 करोड़ 87 लाख का बिल लंबित है।
इसकी वसूली के लिए विद्युत कंपनी ने सातों जिलों में डिस्कनेक्शन अभियान शुरू किया, जिसमें से विद्युत वितरण केन्द्रों में दो टीमें और जोन में 3 टीमें गठित की जा रही हैं। जो सुबह से शाम तक बकायादार उपभोक्ताओं के घर, प्रतिष्ठानों एवं शासकीय कार्यालयों में पहुंचेंगी। बकाया का भुगतान नहीं करने पर तत्काल बिजली कनेक्शन काटी जाएगी। टीम में कार्यपालन अभियंता, सहायक एवं कनिष्ठ अभियंता नेतृत्व करेंगे।
किस विभाग पर कितना है बकाया
सातों जिलों के शासकीय विभाग में जल संसाधन पर 16 लाख 72 हजार 123, राजस्व विभाग पर 3 करोड़ 66 लाख 49 हजार 589, पुलिस विभाग पर 35 करोड़ 57 लाख 91 हजार 027, वन विभाग पर एक करोड़ 54 लाख 45 हजार 813, परिवहन विभाग पर 31 हजार 245, जेल विभाग पर 6 लाख 62 हजार 725, कृषि विभाग पर 24 लाख 84 हजार 966, मत्स्य पालन पर 3 लाख 51 हजार 819, न्यायालय विभाग पर 5 लाख 56 हजार 393, लोक निर्माण विभाग पर एक करोड़ 99 हजार 057, शिक्षा विभाग पर 5 करोड़ 87 लाख 79 हजार 571।
स्वास्थ्य विभाग पर 3.32 करोड़ की देनदारी
स्वास्थ्य विभाग पर 3 करोड़ 32 लाख 5 हजार 778, आदिम जाति कल्याण विभाग पर 9 करोड़ 99 लाख 65 हजार 092, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग पर एक करोड़ 16 लाख 80 हजार, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग पर 5 करोड़ 25 लाख 98 हजार 343, हाऊसिंग बोर्ड पर 51 लाख 89 हजार 747, स्थानीय निकाय जिसमें नगर निगम, नगरपालिका, नगर पंचायत, ग्रामीण पंचायत पर सड़क बत्ती, जल प्रदाय पर 82 करोड़ 36 लाख 80 हजार 494 सहित अन्य विभाग के अनुसार लगभग एक अरब 59 करोड़ 4 लाख 14 हजार 750 रूपए का बिजली बिल बकाया है। बिजली बिल के भुगतान में विभाग अनदेखा कर रहा है।
आनलाइन में कटेगी लाइन
अधीक्षण अभियंता एनके पोयाम ने बताया कि विद्युत कंपनी ने निजी उपभोक्ताओं एवं शासकीय विभाग के कार्यालयों में स्मार्ट मीटर लगाया गया। ऐसे बकायादार उपभोक्ताओं का बिजली कनेक्शन सीधे रायपुर से बिना लाइनमेन पहुंचे ही आॅनलाईन में बटन दबाकर लाईन काट जाएगी। स्मार्ट मीटर एक्टीवेट होने के बाद उपभोक्ताओं को मोबाइल की तरह मीटर को रिचार्ज कर बिजली का उपयोग कर सकेंगे।
बकाये की करें वसूली
विद्युत कंपनी जगदलपुर क्षेत्र के कार्यपालक निदेशक टीके मेश्राम ने बताया कि, बकाया वसूली के लिए अभियान शुरू कर दिया गया है। इसके लिए क्षेत्र के डीई, एई, जेई को निर्देश दिया कि बकाया की वसूली करें, जिससे बकाया निरंक हो सके। बकाया निरंक होने पर क्षेत्र के अधिकारियों को कंपनी की ओर सम्मानित किया जाएगा। उपभोक्ताओं से कहा कि बकाया बिल का भुगतान समय में करें।