बैम्बू राफ्टिंग और कॉटेज सह कैंटिन का शुभारंभ: विधायक किरण देव बोले- हमारी सरकार बस्तर में पर्यटन को दे रही बढ़ावा
विश्व प्रसिद्ध तीरथगढ़ जलप्रपात में कॉटेज सह कैंटीन और बैम्बू राफ्टिंग का भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक किरण देव ने विधिवत फीता काटकर शुभारंभ किया।
विधायक किरण देव ने कॉटेज सह कैंटिन का किया शुभारंभ
अनिल सामंत- जगदलपुर। बस्तर जिले के दरभा ब्लाक में विश्व प्रसिद्ध तीरथगढ़ जलप्रपात में कॉटेज सह कैंटिन और तीरथगढ़ जलप्रपात के समीप में बैम्बू राफ्टिंग का भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक किरण देव ने विधिवत फीता काटकर शुभारंभ किया। अब पर्यटकों को तीरथगढ़ जलप्रपात घूमने के साथ बैम्बू राफ्टिंग का आंनद ले सकते हैं। जिससे बस्तर में प्रकृति को निखारने का लुत्फ ले सकते हैं।
तीरथगढ़ जलप्रपात के पूर्व बैम्बू राफ्टिंग का संचालन पंचायत के ईको क्लब संस्था के युवाओं के द्वारा किया जायेगा। वहीं तीरथगढ़ जलप्रपात में कॉटेज सह कैंटिन का भी उद्घाटन कर शुभारंभ किया गया। जिसका संचालन तीरथगढ़ पंचायत के युवाओं के द्वारा संचालित किया जायेगा।
युवाओं को मिलेगा रोजगार
विधायक किरण देव ने कहा कि, बस्तर में पर्यटन को बढ़ावा देने पर हमारी सरकार लगातार कार्य कर रही है। बस्तर में पर्यटन को लेकर अपार संभावनाएं हैं। तीरथगढ़ जलप्रपात के समीप पंचायत के युवाओं के बैम्बू राफ्टिंग का शुभारंभ किया गया। विश्व प्रसिद्ध बैम्बू राफ्टिंग की तरह तीरथगढ़ जलप्रपात घूमने आए पर्यटकों को अब राफ्टिंग का भी सपरिवार आंनद ले सकते हैं। पंचायत के युवाओं के द्वारा बैम्बू राफ्टिंग का संचालन किया जायेगा। जिससे क्षेत्र के युवाओं को रोजगार मिलेगा।
बस्तर में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कार्य कर रहे हैं साय सरकार
उन्होंने ने बताया कि,बस्तर को पर्यटन के क्षेत्र में बहुत आगे ले जाने के लिए हम लगातार प्रयास कर रहे हैं। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय बस्तर में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं। साथ ही तीरथगढ़ जलप्रपात घूमने आये पर्यटकों को अब कॉटेज सह कैंटिन का आंनद ले सकते हैं। वन विभाग द्वारा बहुत ही अच्छा कॉटेज सह कैंटिन का निर्माण किया गया है। जिससे पर्यटक अब रात में रूककर तीरथगढ़ जलप्रपात का लुत्फ उठा सकते हैं। बस्तर के प्रकृति सौंदर्यीकरण को निहारने का आंनद ले सकते हैं। साथ ही इन क्षेत्रों के विकास के लिए कार्ययोजना तैयार कर विकसित किया जायेगा।
बस्तर में पर्यटन की अपार संभावनाएं
चित्रकूट विधायक विनायक गोयल ने कहा कि,तीरथगढ़ जलप्रपात में कॉटेज सह कैंटिन बैम्बू राफ्टिंग के शुभारंभ किया। अब पर्यटकों को अपने परिवार के बैम्बू राफ्टिंग का भी आंनद उठा सकते हैं। बस्तर में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं। हमारी सरकार पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए लगातार कार्य कर रही है।
ये लोग रहे मौजूद
इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष वेदप्रकाश पांडे,विद्याशरण तिवारी,योगेन्द्र पांडे,जनपद पंचायत अध्यक्ष मानकदई कश्यप, उपाध्यक्ष हरिप्रसाद कश्यप,मंडल अध्यक्ष देवीप्रसाद बेंजाम,संरपंच मंगलू राम,संतोष बधेल,फूलसिंह सेठिया,अनंत राम, धमेंद्र ठाकुर,रोहित त्रिवेदीदिनेश पांडे,वन विभाग के एसडीओ कमल तिवारी,सीईओ वीरेंद्र बहादुर क्षेत्र की जनता और अधिकारी उपस्थित थे।