रिश्वतखोरी पर एसीबी का एक्शन: 13 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए पटवारी रंगे हाथों गिरफ्तार

बलरामपुर में एसीबी की टीम ने 13 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए पटवारी को गिरफ्तार किया है। पटवारी पैतृक जमीन बंटवारे के लिए किसान से रिश्वत ले रहा था।

Updated On 2025-09-10 15:15:00 IST

रिश्वतखोर पटवारी 

कृष्णकुमार यादव- बलरामपुर। छत्तीसगढ़ में रिश्वतखोरों पर एसीबी का एक्शन जारी है। बलरामपुर में एसीबी की टीम ने की छापामार कार्यवाही में 13 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए पटवारी को गिरफ्तार किया है। पटवारी मोहन सिंह पैतृक जमीन बंटवारे के मामले में किसान से रिश्वत ले रहा था। आरोपी पटवारी को पंडरी गांव में एसीबी की टीम ने दबिश देकर रंगे हाथ पकड़ा। यह वाड्रफनगर राजस्व अनुभाग का मामला है।

मिली जानकारी के अनुसार, पटवारी मोहन सिंह पटवारी मोहन सिंह पैतृक जमीन बंटवारे की एवज में रिश्वत की मांग की थी। लेकिन पीड़ित रिश्वत नहीं देना चाहता था। बल्कि, उसे रंगे हाथों पकड़वाना चाहता था। ऐसे में एसीबी की टीम ने की छापा मारकर पंडरी गांव के एक घर में पटवारी को 13 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा। 

खैरागढ़ में पटवारी रिश्वत लेते 10 हजार रुपये गिरफ्तार
एसीबी की टीम ने बुधवार को खैरागढ़ क्षेत्र के हल्का 42 और 43 के पटवारी धर्मेंद्र काण्डे को 9 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफतार किया है। किसान भागवत और लक्ष्मण देहरे से जमीन का सीमांकन करने की फौती उठाने के कलए पटवारी काण्डे ने 10 हजार रुपये की माँग की थी। इसकी शिकायत किसानों ने एसीबी से की थी। जिसका सौदा 9 हजार रुपए में तय हुआ था। किसान बुधवार को राशि लेकर पटवारी के न्यायालय के सामने स्थित कार्यालय पहुँचे थे। किसानों ने सुबह ही पटवारी को रिश्वत की राशि दे दी, लेकिन एसीबी की टीम मौके पर नही पहुँच पाई।

Tags:    

Similar News