हादसे पर रियल इस्पात प्रबंधन की घोषणा: मृत मजदूरों के परिजनों को 20-20 लाख और घायलों को 5-5 लाख मिलेगा मुआवजा
बलौदाबाजार जिले के रियल इस्पात हादसा में फैक्ट्री प्रबंधन ने मृतक के परिजन को 20 लाख और घायलो के परिजन को 5 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है।
मृतकों व घायलों के परिजनों को मुआवजा देगा फैक्ट्री प्रबंधन
कुश अग्रवाल- बलौदाबाजार। बलौदाबाजार जिले के तहसील भाटापारा अंतर्गत ग्राम बकुलाही स्थित रियल इस्पात एंड एनर्जी इस्पात पावर प्लांट में गुरुवार को हुए दुर्घटना में मृतकों और गंभीर रूप से घायलों को कारखाना प्रबंधन की तरफ से मुआवजा देने की घोषणा की गई है।
प्रारंभिक जांच रिपोर्ट अनुसार, 6 मजदूर की मृत्यु और 5 गंभीर रूप से घायलों को उच्च ईलाज के लिए बर्न एवं ट्रीटमेंट सेंटर बिलासपुर रिफर किया गया है। । कारखाना प्रबंधन द्वारा प्रत्येक मृतक श्रमिक के परिजनों को 20 लाख रुपये और प्रत्येक घायल श्रमिक के परिजन को 5 लाख रुपये देने की घोषणा की गई है। इसके अतिरिक्त प्रत्येक मृतक के परिजन को कर्मचारी क्षतिपूर्ति कोष से औसतन 10 लाख रुपये और कर्मचारी राज्य बीमा निगम से पेंशन के रूप में आगामी वर्षों में औसतन कुल 15 लाख प्राप्त होगा।
कारखाना प्रबंधन द्वारा मृतकों और घायलों के परिजनों को मुआवजा राशि
कर्मचारी क्षतिपूर्ति कोष तथा कर्मचारी राज्य बीमा निगम से पेंशन के साथ ही घायल श्रमिकों को कर्मचारी राज्य बीमा निगम के माध्यम से कार्य वापसी तक नियमानुसार जीवनयापन भत्ता प्राप्त होगा। इस प्रकार प्रत्येक मृतक श्रमिक के परिजन को औसतन 45 लाख रुपये, घायल श्रमिकों को 5 लाख रुपये और जीवनयापन भत्ता प्राप्त होगा। सुरक्षा की दृष्टि से प्लांट पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई है। प्लांट परिसर एवं बाहर क़ानून व्यवस्था शांतिपूर्ण है।
मृतकों में ये श्रमिक हैं शामिल
मृतक श्रमिकों में विनय भुईया पिता मंगर भुईया उम्र 39 वर्ष, बद्री भुईया पिता छटु भुईया उम्र 52 वर्ष, सुंदर भुईया पिता शिवम भुईया उम्र 49 वर्ष, श्रवण भुईया पिता शंकर भुईया उम्र 22 वर्ष, जितेन्द्र भुईया पिता रामकेवल भुईया उम्र 37 वर्ष एवं राजदेव भुईया पिता सुंदर भुईया उम्र 22 वर्ष सभी बिहार के ग्राम गोटीबांध निवासी शामिल है।
घायल श्रमिकों में ये हैं शामिल
घायल श्रमिकों में रामू भुईया पिता लखन भुईया, उम्र 37 वर्ष कल्फु भुईया पिता सीदी भुईया उम्र 45 वर्ष दोनों बिहार के ग्राम गोटीबांध निवासी हैं। सराफत अंसारी उम्र 32 वर्ष, मुमताज अंसारी उम्र 26 वर्ष और साबिर अंसारी उम्र 34 वर्ष तीनों झारखण्ड के ग्राम राजहरा निवासी शामिल है।