कोयले से लदा ट्रेलर सड़क पर पलटा: पिकअप में सवार चार लोग बाल-बाल बचे, CCTV कैद हुई घटना
कोरबा जिले में कोयले से भरी ट्रेलर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। पटलते ही सड़क किनारे खड़ी पिकअप वाहन में कोयला जा गिरा।
घटनास्थल की तस्वीर
उमेश यादव - कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में कोयले से भरी ट्रेलर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। पटलते ही सड़क किनारे खड़ी पिकअप वाहन में कोयला जा गिरा। इस हादसे में पिकअप वाहन में सवार चार लोग बाल-बाल बच गए। घटना के बाद राहगीरों लम्बी भारी भीड़ लग गई। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जेसबी की मदद से कोयला को हटाया जा रहा है। मामला कटघोरा थाना के छिर्रा न्यायालय के पास हुआ है। वहीं इस घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है।
स्कॉर्पियो और बोलेरों के बीच भिड़ंत , दो की मौत, 12 अन्य गंभीर रूप से घायल
इधर, कांकेर जिले में NH-30 पर रफ्तार का कहर देखने को मिला। जहां देर रात पालिटेक्निक कॉलेज के पास स्कॉर्पियो और बोलेरों के बीच हुई भीषण आमने-सामने की टक्कर ने इलाके में अफरा-तफरी मचा दी। इस दर्दनाक हादसे में मौके पर ही दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 12 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए।
स्कॉर्पियो में भरी थी 1 लाख की अवैध शराब
मिली जानकारी के अनुसार, बोलेरो को टक्कर मारने वाली स्कॉर्पियो से अवैध शराब की तस्करी की जा रही थी। स्कॉर्पियो से एक लाख की अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई है। टक्कर मारने के बाद चालक फरार हो गया था।
घायलों को तत्काल पहुंचाया गया अस्पताल
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंचे। घायलों को तत्काल 108 एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। कुछ घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है। दुर्घटना के बाद कुछ देर तक हाईवे पर यातायात भी बाधित रहा। यह पूरी घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। फिलहाल, पुलिस इस मामले की गहन जांच में जुटी हुई है।