धमतरी में 9 नक्सलियों का समर्पण: इनमें 7 महिला और 2 पुरुष शामिल, इन पर 47 लाख का था ईनाम

धमतरी जिले में माओवादी संगठन सीतानदी एरिया कमेटी के आखिरी बचे 10 सदस्यों ने आत्मसमर्पण किया।

Updated On 2026-01-23 16:19:00 IST

नक्सलियों ने ये हथियार डालकर किया समर्पण

सौम्या यादव- धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले को अब नक्सल मुक्त घोषित कर दिया गया है। माओवादी संगठन सीतानदी एरिया कमेटी के आखिरी बचे 9 सदस्यों ने रायपुर आईजी अमरेश मिश्रा के सामने हथियारों के साथ आत्मसमर्पण कर दिया है।

आत्मसमर्पण करने वालों में 7 महिला और 2 पुरुष नक्सली है। इनमें से 2 के ऊपर 8-8 लाख, 6 लोगो के ऊपर 5 लाख और 1 के ऊपर 1 लाख का इनाम घोषित था। इस तरह कुल मिला कर 47 लाख के इनामी नक्सलीयो ने आत्मसमर्पण किया।

नक्सलियों ने ये हथियार पुलिस को सौंपे
नक्सलियों ने 5 ऑटोमेटिक रायफल जिसमे 2 एसएलआर, 2 इंसास और एक कार्बाइन शामिल है साथ मे एक भरमार बंदूक है। करीब 50 जिंदा कारतूस भी सरेंडर किए। इसके अलावा वाकी टाकी, रेडियो, टैब भी नक्सलियों ने पुलिस को सौंपे है।

आत्मसमर्पित नक्सलियों में ये हैं शामिल
आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों में डिवीसीएम ज्योति, उषा डिवीसीएम (टेक्निकल), रामदास एलओएस कमांडर, रोनी उमा सीतानदी एरिया कमेटी कमांडर, निरंजन एससीएम (टेक्निकल), सिंधु एसीएम, रीना एसीएम, अमिला एसीएम, लक्ष्मी बॉडीगार्ड शामिल हैं। रायपुर रेंज के आईजी अमरेश मिश्रा ने बताया कि, अब धमतरी जिला नक्सल मुक्त हो चुका है। अब उन इलाकों में सामान्य पुलिसिंग पर फोकस किया जाएगा।

Tags:    

Similar News

नितिन नबीन से मिले बाबूलाल अग्रवाल: राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर दिल्ली पहुंचकर दी व्यक्तिगत बधाई

केंद्रीय सचिव आर प्रसन्ना पहुंचे सुकमा: जमीनी हकीकत जानने 'फील्ड' पर उतरे, ईजीएल क्लास में बच्चों के साथ हुए रूबरू

गणतंत्र दिवस समारोह का फुल ड्रेस रिहर्सल: कर्तव्य पथ पर सजी छत्तीसगढ़ की झांकी, दिखी जनजातीय संस्कृति की जीवंत झलक